China did not enter our territory no posts taken says PM modi in all party meet on Ladakh clash | हमारी सीमा में कोई नहीं घुसा, हमारी कोई पोस्ट चीन के कब्जे में नहीं: PM मोदी | nation – News in Hindi
पीएम मोदी ने सर्वदलीय बैठक में दी जानकारी.
पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं शहीदों के परिवारों को विश्वास दिलाता हूं कि पूरा देश उन्हें नमन करता है. पूरा देश उनके साथ है. लद्दाख में हमारे 20 जवान शहीद हुए हैं. लेकिन जिन्होंने भारत माता की ओर आंख उठाकर देखा, उन्हें वे शहीद जवान सबक सिखाकर गए हैं.’
#WATCH Neither have they intruded into our border, nor has any post been taken over by them (China). 20 of our jawans were martyred, but those who dared Bharat Mata, they were taught a lesson: PM Narendra Modi at all-party meet on India-China border issue pic.twitter.com/tWojnnrLOY
— ANI (@ANI) June 19, 2020
पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि देश को सुरक्षित रखने के लिए जमीन, आसमान और समुद्र में सेना को जो कुछ भी करने की जरूरत है, वो करेगी. सेना देश की रक्षा के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही. उन्होंने कहा कि अब हमारे जवान उन इलाकों की भी निगरानी कर रहे हैं, जहां पहले निगरानी नहीं हो पा रही थी.
#News18PublicSentimeter | What do you think of China after Beijing’s betrayal and murder of 20 Indian soldiers? Take this poll.
पीएम मोदी ने कहा, ‘आज भारत की सेनाएं हर क्षेत्र में एक साथ मूवमेंट करने में पूरी तरह सक्षम हैं. हमने सेना को हर जरूरी कदम उठाने की छूट दी है. हमारे लिए शौर्य नीति की रक्षा और संप्रभुता की रक्षा सर्वोपरि है.’
We have given our armed forces full freedom for taking any appropriate action necessary: Prime Minister Narendra Modi https://t.co/ldR82ZNd5b
— ANI (@ANI) June 19, 2020
पीएम मोदी ने अंत में राजनीतिक दलों के लिए कहा, ‘मैं सभी को आश्वस्त करता हूं कि हमारी सेना सीमा की रक्षा के लिए हर संभव काम कर रही है. इसके लिए हमने उसे यथोचित कार्रवाई के लिए छूट दी हुई है.’
First published: June 19, 2020, 9:26 PM IST