देश दुनिया

China did not enter our territory no posts taken says PM modi in all party meet on Ladakh clash | हमारी सीमा में कोई नहीं घुसा, हमारी कोई पोस्‍ट चीन के कब्‍जे में नहीं: PM मोदी | nation – News in Hindi

हमारी सीमा में कोई नहीं घुसा, हमारी कोई पोस्‍ट चीन के कब्‍जे में नहीं: PM मोदी

पीएम मोदी ने सर्वदलीय बैठक में दी जानकारी.

नई दिल्‍ली. लद्दाख (Ladakh) की गलवान घाटी (Galwan Valley) में चीन (China) के हमले में भारतीय सेना (Indian Army) के 20 जवानों की शहादत के बाद चीन से तनाव के मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक (All Party Meeting on China issue) की. इसमें कांग्रेस के अंतरिम अध्‍यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) समेत 20 दलों के नेताओं ने हिस्‍सा लिया. इस दौरान पीएम मोदी ने पूर्वी लद्दाख में चीन से जारी तनाव के संबंध में जानकारी दी कि हमारी सीमा में कोई भी नहीं घुसा है, न ही कोई घुसा हुआ है और न ही हमारी किसी पोस्‍ट पर किसी ने कब्‍जा किया है.

पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं शहीदों के परिवारों को विश्‍वास दिलाता हूं कि पूरा देश उन्‍हें नमन करता है. पूरा देश उनके साथ है. लद्दाख में हमारे 20 जवान शहीद हुए हैं. लेकिन जिन्‍होंने भारत माता की ओर आंख उठाकर देखा, उन्‍हें वे शहीद जवान सबक सिखाकर गए हैं.’

 

पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि देश को सुरक्षित रखने के लिए जमीन, आसमान और समुद्र में सेना को जो कुछ भी करने की जरूरत है, वो करेगी. सेना देश की रक्षा के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही. उन्‍होंने कहा कि अब हमारे जवान उन इलाकों की भी निगरानी कर रहे हैं, जहां पहले निगरानी नहीं हो पा रही थी.

#News18PublicSentimeter | What do you think of China after Beijing’s betrayal and murder of 20 Indian soldiers? Take this poll.

पीएम मोदी ने कहा, ‘आज भारत की सेनाएं हर क्षेत्र में एक साथ मूवमेंट करने में पूरी तरह सक्षम हैं. हमने सेना को हर जरूरी कदम उठाने की छूट दी है. हमारे लिए शौर्य नीति की रक्षा और संप्रभुता की रक्षा सर्वोपरि है.’

 

पीएम मोदी ने अंत में राजनीतिक दलों के लिए कहा, ‘मैं सभी को आश्‍वस्‍त करता हूं कि हमारी सेना सीमा की रक्षा के लिए हर संभव काम कर रही है. इसके लिए हमने उसे यथोचित कार्रवाई के लिए छूट दी हुई है.’



First published: June 19, 2020, 9:26 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button