त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव-2020 निर्वाचक नामावली तैयार करने कार्यक्रम जारी
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/06/IMG_20200618_181555-2.jpg)
त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव-2020
निर्वाचक नामावली तैयार करने कार्यक्रम जारी
कांकेर छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों के उप चुनाव के लिए 01 जनवरी 2020 की प्रतिनिर्देष से फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली दो चरण में तैयार करने के लिए कार्यक्रम जारी किया गया है। प्रथम चरण में 25 जून गुरूवार को भारत निर्वाचन आयोग की 01 जनवरी 2020 की स्थिति में तैयार विधानसभावार अद्यतन निर्वाचक नामावली की दो प्रतियां जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त करना और जनपद पंचायतवार भागों में बांटना, 29 जून सोमवार को जनपद पंचायतवार निर्वाचक नामांवली रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलब्ध कराना, 01 जुलाई बुधवार को प्रत्येक ग्राम पंचायतों की प्रारंभिक निर्वाचक नामावली में सम्मिलित वार्डो का मौके पर मिलान, सत्यापन कराना और आधार पत्रक तैयार करना, सूची में आवष्यक संषोधन करना, 06 जुलाई सोमवार को प्रांरभिक निर्वाचक नामावली की आधार पत्रक अनुसार पीडीएफ ऑनलाईन साफ्टवेयर के माध्यम से तैयार करना, मुदण एवं जांच कराना, 08 जुलाई बुधवार को चेक लिस्ट की जांच में पाई गई त्रुटियों का सुधार करना एवं ग्राम पंचायतवार पीडीएफ तैयार करना, दो प्रति मुद्रण कराना, रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा दोनो प्रति में हस्ताक्षर करना, डीपीएफ सहित दोनो प्रति निर्वाचक नामावली जिला निर्वाचन अधिकारी को उपलब्ध कराना, 09 जुलाई गुरूवार को जिला कार्यालय द्वारा जनपद पंचायतवार प्रारंभिक निर्वाचक नामावली अनुबंधित मुद्रणालयों को मुद्रण हेतु सौंपना, 11 जुलाई शनिवार को जनपद पंचायतवार मुद्रित निर्वाचक नामावली प्राप्त करना और उन्हे रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को उपलब्ध कराना एवं निर्वाचक नामावली प्रकाषन के संबंध में सूचना भेजने संबंधी कार्यक्रम जारी किया गया है। इसी प्रकार द्वितीय चरण में 13 जुलाई सोमवार को निर्वाचक नामावली के संबंध में सार्वजनिक सूचना का प्रकाषन और दावे तथा आपत्तियां प्राप्त करने के कार्य की शुरूआत करना, 21 जुलाई मंगलवार को 03 बजे तक दावे आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम तिथि निर्धारित है। 27 जुलाई सोमवार को प्राप्त दावो एवं आपत्तियां का निपटारे की अंतिम तिथि होगा। इसी प्रकार 04 अगस्त मंगलवार को दावे आपत्तियों के निराकरण आदेष के विरूद्ध अपील करने एवं अपील अधिकारी द्वारा निराकरण की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है, 8 अगस्त शनिवार को ग्राम पंचायतवार अनुपूरक सूचियों एवं पीडीएफ तैयार करना, 11 अगस्त मंगलवार को अनुपूरक सूचियों का पीडीएफ मुद्रण हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपना, 13 अगस्त गुरूवार को अनुपूरक सूचियां मूल प्रारंभिक सूचियों के साथ जोडा जायेगा और 14 अगस्त शुक्रवार को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाषन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा किया जायेगा।