देश दुनिया

RBI ने PMC बैंक पर पाबंदी 6 महीने बढ़ाई, निकासी सीमा की 1 लाख रुपये – RBI extends restrictions on PMC bank by 6 months, now withdrawal limit is Rs 1 lakh | business – News in Hindi

PMC बैंक के ग्राहकों को RBI ने दी बड़ी राहत! अब मिली 1 लाख रुपये तक निकालने की छूट

आरबीआई ने पीएमसी बैाक के ग्राहकों राहत देते हुए पैसे निकालने की सीमा 1 लाख रुपये कर दी है.

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBi) ने कहा है कि पंजाब एंड महाराष्‍ट्र को-ऑपरेटिव बैंक (PMC Bank) पर 22 दिसंबर 2020 तक सभी पाबंदियां लागू रहेंगी. वहीं, पैसे निकालने (Withdrawal Limit) की बढ़ाई गई सीमा के बाद 84 फीसदी ग्राहक अपनी पूरी रकम बैंक से निकाल सकते हैं.

मुंबई. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पंजाब एंड महाराष्‍ट्र को-ऑपरेटिव बैंक (PMC Bank) पर अगले 6 महीने के लिए तमाम पाबंदियां (Restrictions) बढ़ा दी हैं. हालांकि, केंद्रीय बैंक ने पीएमसी बैंक के ग्राहकों को राहत देते हुए पैसे निकालने की मौजूदा सीमा (Withdrawal Limit) 50,000 रुपये को बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दिया है. रिजर्व बैंक ने कहा कि इस छूट के बाद करीब 84 फीसदी ग्राहक अपनी पूरी रकम बैंक से निकाल सकते हैं. आरबीआई के मुताबिक, पीएमसी पर 22 दिसबंर 2020 तक सभी पाबंदियां पहले की तरह लागू रहेंगी.

सितंबर 2019 में सामने आया था पीएमसी बैंक में फ्रॉड का मामला
आरबीआई ने कहा कि बैंक को इस स्थिति से उबारने के लिए सभी हितधारकों (Stackholders) से बातचीत की जा रही थी, लेकिन कोविड-19 (COVID-19) और मौजूदा अनिश्चितता भरे माहौल के कारण पूरी प्रक्रिया में रुकावट पैदा हो गई है. इसके अलावा बैंक की नेट वर्थ (Net Worth) भी लगातार घटने और कर्ज की वसूली में जारी कानूनी प्रक्रिया (Legal Process) के कारण बैंक के लिए कोई प्रस्‍ताव जुटाना चुनौतीपूर्ण हो गया है. बता दें कि पीएमसी बैंक में धोखाधड़ी (Fraud) का मामला सितंबर 2019 में सामने आया था.



First published: June 19, 2020, 7:14 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button