Uncategorized

कलेक्टर पहुंचे ग्राम डुमरतराई, कुकड़ाझोर और आकाबेड़ा क्रेडा द्वारा स्थापित बॉयोगैस एवं अन्य संयंत्रों का किया अवलोकन

कलेक्टर पहुंचे ग्राम डुमरतराई, कुकड़ाझोर और आकाबेड़ा
क्रेडा द्वारा स्थापित बॉयोगैस एवं अन्य संयंत्रों का किया अवलोकन
नारायणपुर 19 जून 2020- कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने गुरूवार को ग्राम डुमरतराई, कुकड़ाझोर और आकाबेड़ा का भ्रमण किया। उन्हांेन वहां छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण ( क्रेडा ) द्वारा स्थापित बायोगैस, स्ट्रीट लाईट संयंत्र, पेयजल एवं सिंचाई हेतु लगाये गये सोलर पंप का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग सहायक अभियंता रविकांत भारद्वाज एवं अन्य अधिकारी साथ थे। कलेक्टर श्री सिंह ने किसानों और ग्रामीणों से भी बातचीत की। 
कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने छात्रावास और रामकृष्ण मिशन द्वारा संचालित आश्रम भी गये और वहां जरूरी व्यवस्थाओं की जानकारी ली। कलेक्टर ने ग्राम डुमरतराई में बायोगैस संयंत्र की जानकारी ली। उन्होंने कुकड़ाझोर में ग्रामवासियों से पेयजल हेतु लगाये गये सोलर पंप की सुविधा आदि की जानकारी ली। 

Related Articles

Back to top button