छत्तीसगढ़

पढ़ई तुंहर दुहार‘‘ ऑनलाईन पढ़ाई में शतप्रतिशत उपस्थित के साथ स्नेहा ने बनायी पहली जगह 

पढ़ई तुंहर दुहार‘‘ ऑनलाईन पढ़ाई में शतप्रतिशत उपस्थित के साथ
स्नेहा ने बनायी पहली जगह 
नारायणपुर 19 जून 2020-  कोरोना वायरस संक्रमण के चलते देश में लगाये गए लॉकडाउन के कारण जरूरी चीजों को छोड़कर हर चींज बंद थी। ऐसे में विधार्थियों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही थी। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने इस बात को जाना और समझा। उन्होंने बच्चों की पढ़ाई प्रभावित नहीं हो इसलिए नये वेब पोर्टल की शुरूआत की। जिसका नाम ‘‘पढ़ई तंुहर दुआर पोर्टल‘‘ है। इसकी मदद से बच्चें घर बैठकर ही अपनी पढ़ाई शुरू कर पा रहें है। नारायणपुर की 12 वीं कक्षा की छात्रा कु. स्नेहा देवनाथ ने ‘‘पढ़ई तुहंर दुआर‘‘ ऑनलाईन में शत प्रतिशत उपस्थित दर्ज कराकर प्रदेश में पहली जगह बनायी। उससे दूसरे विद्यार्थियों भी प्रेरित हो रहे है।  
नक्सल प्रभावित जिला नारायणपुर की 12 वी कक्षा की छात्रा कु. स्नेहा देवनाथ ने जिला स्तर पर संचालित होने वाले ऑनलाईन कक्षाओं में लगातार अपनी सहभागिता बनाई रखी है। जब उन्होंने शिक्षक दिनेश सिंह से पता चला कि राज्य स्तर पर भी ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जाती है, तो वे उसमें भी पंजीयन कर शामिल होने लगी और अपनी बेहतर पढ़ाई जारी रखी । ऑनलाईन के जरिए अध्यापकों दिए गए होमवर्क को भी समय पर पूरा कर रही। कु. स्नेहा ने ऑन लाईन पोर्टल में शिक्षकों द्वारा अपलोड किए गए कोर्स सामग्री के अलावा ऑडियों-वीडियों विजुअल से भी पढ़ाई कर रही है। कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने ऑनलाईन उनकी उपस्थित दर्ज कराने में उनकी तारीफ की है। वही जिला शिक्षा अधिकारी श्री मरकाम ने भी उनकी शतप्रतिशत उपस्थित के लिए उनकी प्रशंसा की ।

Related Articles

Back to top button