Myntra hires 5000 employees for End of Reason Sale in COVID-19 Pandemic | business – News in Hindi
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/06/hiring1.jpg)
![कोरोना संकट में अच्छी खबर! इस कंपनी ने सीजन सेल के लिए 5,000 लोगों को दी नौकरी कोरोना संकट में अच्छी खबर! इस कंपनी ने सीजन सेल के लिए 5,000 लोगों को दी नौकरी](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2020/06/hiring1.jpg?impolicy=website&width=459&height=306)
पहली बार कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम के दौरान ‘सेल’ को मैनेज करेंगे
19 जून से शुरू होने वाले ‘End of Reason Sale’ के 12वें संस्करण के लिए Myntra ने अपनी सप्लाई चेन और कस्टमर केयर विभागों में 5,000 कर्मचारियों को काम पर रखा है.
End of Reason Sale के दौरान, देशभर के दुकानदारों के पास 3,000 से अधिक ब्रांडों से 7 लाख से अधिक विकल्प उपलब्ध होंगे. Myntra को उम्मीद है कि बिक्री के दौरान लगभग 30 लाख लोग इसके प्लेटफॉर्म पर खरीदारी करेंगे. मिंत्रा के सीईओ अमर नागरम ने कहा, इस साल सेल में फैशन एसेंशियल, वीमेनस एथनिक वियर, किड्स वियर, एक्टिव-स्पोर्ट्स वियर और ब्यूटी व पर्सनल केयर की कैटेगरी उपलब्ध होगी. उन्होंने कहा कि अनलॉक 1.0 का फेज चल रहा है ऐसे में बिक्री बढ़ने की भी उम्मीद है.
यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम: अभी आवेदन किया तो 31 जुलाई से पहले ही आ जाएंगे 2000 रुपये
उन्होंने कहा, लॉकडाउन शुरू होने के बाद भी कई प्रवासी कामगारों ने शहरों को छोड़ दिया. कंपनी ने अपने अधिकांश कर्मचारियों को जरूरी सामान मुहैया कराकर उन्हें बरकरार रखा.
First published: June 19, 2020, 4:19 PM IST