छत्तीसगढ़
BREAKING:छत्तीसगढ़ में दो दलों में बटा टिड्डी दल इन इलाकों की तरफ बढ़ रहा है

जीवन यादव सबका संदेश न्यूज़ बोड़ला/चिल्फ़ी
कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा के खारा के जंगल से टिड्डी दल दो दलों में बंट गया है। एक दल ने पंडरिया ब्लॉक के चियाडांड गांव में डेरा डाल रखा है।
वहीं कीड़े मारने की टीम मौके पर मौजूद है। कीड़ों का लोकेशन ट्रेस करने टीम को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
टिड्डी दल हवा की दिशा के अनुसार मुंगेली के लोरमी ब्लॉक के डिंडोरी गांव की ओर बढ़ रहा है। लगभग तीन किलो मीटर के दायरे में फैला है टिड्डी दल।
वहीं दूसरा दल जिले के धानीखुंटा घाट में देखा गया है। दल की राजनादगांव जिले की ओर जाने की आशंका है। दूसरे दल का लोकेशन नहीं ट्रेस नहीं हुआ है।
विज्ञापन एवं समाचार के लिए संपर्क करें..
09131305298/09111212085