देश दुनिया

सलमान और करण जौहर पर अब पटना में दर्ज हुआ केस, आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप case-filed against- salman-khan-and-karan-jouhar-in-civil-court-of-patna -after muzaffarpur cjm court in-sushant-singh-rajput-suicide- brvj | patna – News in Hindi

सलमान खान और करण जौहर पर अब पटना में दर्ज हुआ केस, आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप

सलमान खान और करन जौहर (फाइल फोटो)

पटना सिविल कोर्ट में धारा-107,109 299 और 304 में केस किया गया है. इसके तहत सलमान खान, करण जौहर, एकता कपूर, साजिद नाडियाडवाला सहित कई फिल्मकारों को आरोपी बनाया गया है.

पटना. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने सुसाइड क्यों किया, इसको लेकर तमाम तरह की बातें कही जा रही हैं. इसके लिए बॉलीवुड के भीतर नोपोटिज्म (Nepotism) यानी भाई-भतीजावाद को एक अहम कारण माना जा रहा है. इस मुद्दे को तब और बल मिल गया जब  फिल्मकार शेखर कपूर, अभिनेत्री कंगना रनौत और प्रसिद्ध खिलाड़ी बबीता फोगाट फिल्मी दुनिया के कई नामचीन लोगों को कठघरे में खड़ा किया. इसी को देखते हुए देश में कई जगहों पर इन फिल्मी हस्तियों के खिलाफ केस दर्ज किए जा रहे हैं. बिहार में मुजफ्फरपुर CJM कोर्ट के बाद अब पटना में भी सलमान खान और करण जौहर के खिलाफ परिवाद दर्ज (Complaint filed) करवाया गया है.

सवर्ण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष भागवत शर्मा ने पटना के व्यवहार न्यायालय में धारा-107,109 299 और 304 में केस किया है. इसके तहत  सलमान खान, करण जौहर, एकता कपूर, साजिद नाडियाडवाला सहित कई फिल्मकारों पर सुशांत सिंह राजपूत को कॉन्सिपिरेसी के तहत  कई फिल्मों से बाहर निकलवाने का आरोप लगाया गया है. इसमें मांग की गई है बिहार में करण जौहर व सलमान खान की फिल्मों पर आजीवन प्रतिबंध लगाया जाए.

भागवत शर्मा ने बताया कि सवर्ण सेना, बिहार में सलमान खान और करण जौहर की किसी भी फ़िल्म को रिलीज नहीं होने देगी. अगर इस मामले में अन्य फिल्मकारों का नाम भी सामने आता है तो उनकी फिल्मों का भी बहिष्कार किया जाएगा. बता दें कि बुधवार को मुजफ्फरपुर में भी सलमान खान (Salman Khan) समेत आठ फिल्मी हस्तियों पर केस दर्ज किया गया था.

ये भी पढ़ें-  सुशांत की सुसाइड पर बोले शत्रुघ्न सिन्हा- अब क्या, जाने वाला तो चला गया? Nepotism पर कही यह बातअधिवक्ता सुधीर ओझा ने सलमान खान समेत निर्माता करण जौहर, आदित्य चोपड़ा, एकता कपूर, संजय लीला भंसाली, साजिद नाडियाडवाला समेत 8 फिल्मी हस्तियों को अभियुक्त बनाया है. दायर परिवाद के अनुसार वादी ने इन सभी अभियुक्तों ने मृतक एक्टर सुशांत को आत्महत्या के लिए मजबूर कर देने का आरोप लगाया है. वादी ने परिवाद में लिखा है सुशांत बिहार के निवासी थे और अपने प्रतिभा के बदौलत इंडस्ट्री में अपनी अच्छी पहचान बनाई थी इसलिए सभी अभियुक्त सुशांत के खिलाफ साजिश रच कर फिल्मों से वंचित करने का प्रयास किया.

ये भी पढ़ें-  ‘रीयल धोनी’ के आगे कैसे कमजोर ठहरे ‘रील लाइफ धोनी’, 5 प्वाइंट्स में जानें क्या कहते हैं विशेषज्ञ

दायर मुकदमे के मुताबिक करण जौहर और आदित्य चोपड़ा ने सुशांत की फ़िल्म पानी की रिलीज रोकने की साजिश की. इन तमाम हालातों में सुशांत ने यह कदम उठाया. CJM कोर्ट में इन सभी अभियुक्तों के खिलाफ आई पी सी की धारा 306/109/504/506 के तहत मुकदमा दायर किया गया है जिसे न्यायालय ने स्वीकार कर लिया है। इस मामले में सुनवाई के लिए 3 जुलाई की तारीख़ मुकर्रर की गई है.

ये भी देखें:

 



First published: June 18, 2020, 9:07 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button