कोरोना के चलते इस साल डिजटली मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, ये होगी खास थीम – International Yoga Day will be celebrated digitally due to Corona, this will be special theme | nation – News in Hindi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने योग (Yoga day) दिवस को लेकर एक कार्यक्रम भी शुरू किया है, जिसका नाम ‘माई लाइफ माई योगा’ (My Life My Yoga) रखा गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर (Internationally) पर पहचान दिलाई है. इस साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम ‘घर पर योगा और परिवार के साथ योगा’ रखी गई है. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोगों से अपील की गई है कि वह घर पर ही रहकर योग दिवस को मनाएं. इस दौरान पीएम मोदी की ओर से जिस ‘माई लाइफ माई योगा’ कार्यक्रम की शुरुआत की गई है उसका मकसद लोगों को परिवार के साथ योग करने के लिए प्रेरित करना है.
Learn and practice yoga to discover a journey to inner self.
Stay home and practice yoga with your family and participate in #MyLifeMyYoga video blogging contest. Send in your entries now!@theshilpashetty #mygovindia #pibindia pic.twitter.com/jJTvZehQL5
— Ministry of AYUSH???????? #MyLifeMyYoga (@moayush) June 16, 2020
वीडियो ब्लॉगिंग प्रतियोगिता की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने को कहा है. कार्यक्रम के जरिए लोगों को योग करते हुए अपना और अपने परिवार का वीडियो शेयर करने को कहा गया है. माई लाइफ, माय योगा प्रतियोगिता आयुष मंत्रालय और भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद का संयुक्त प्रयास है. कार्यक्रम के बारे में बताते हुए एक अधिकारी ने कहा, इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों के जीवन में योग का परिवर्तनकारी प्रभाव डालना है. यह अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से संबंधित गतिविधियों में से एक है.
इसे भी पढ़ें :-