पीएम मोदी ने कहा-इस बार घर में मनाया जाएगा योग दिवस, खास है थीम | PM Modi appeal celebrate 6th International Yoga Day by making proper distance at home | nation – News in Hindi
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आमतौर पर यह सार्वजनिक तौर पर आयोजित होता है लेकिन इस साल यह घर के अंदर होगा.
21 जून को मनाए जाने वाले छठे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Day of Yoga) को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि मुझे पिछले कुछ वर्षों में योग की बढ़ती लोकप्रियता की खुशी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम ‘घर पर योग और परिवार के साथ योग’ है. कोरोना वायरस (Coroanvirus) के बाद के युग में निवारक स्वास्थ्य सेवा पर ध्यान केंद्रित होगा. यही कारण है कि मुझे विश्वास है कि योग और अधिक लोकप्रिय हो जाएगा.’
I’m happy to note the growing popularity of yoga in the last few years, especially among the youth. We are marking 6th #YogaDay in extraordinary times, usually, it’s about public events but this year it goes indoors. This year’s theme is ‘yoga at home & yoga with family’: PM Modi pic.twitter.com/fhkgdeUpN4
— ANI (@ANI) June 18, 2020
लेह में होना था योग दिवस का कार्यक्रम
बता दें कि पिछले साल पीएम मोदी ने रांची में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का नेतृत्व किया था. इस साल यह कार्यक्रम लेह में निर्धारित था. लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए कार्यक्रम में बदलाव किया गया है.
ये भी पढ़ेंः-India China face-off: भारत-चीन युद्ध की स्थिति में कौन-सा देश किसका देगा साथ..?
देशवासियों को करेंगे संबोधित
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश को संबोधित करेंगे. योग को अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने में भारत की बड़ी भूमिका रही है. खुद पीएम मोदी ने साल 2104 में संयुक्त राष्ट्र में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का प्रस्ताव रखा था जिसके बाद संयुक्त राष्ट्र के देशों ने भारत के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया था. तब से ही योग दिवस को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है.
First published: June 18, 2020, 7:38 PM IST