छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

समिति ने पुष्पवाटिका संधारण पर किया विचार प्रस्ताव बनाकर शासन से मांगी जाएगी राशि-सत्यवती वर्मा

DURG:-पर्यावरण एवं उद्यानिकी विभाग समिति की बैठक में निगम द्वारा शिवनाथ तट पर निर्मित पुष्पवाटिका को पुन: प्रारंभ करने एवं उसके संधारण कार्य पर विस्तार से चर्चा किया गया। इसके अलावा इस वर्ष पर्याप्त मात्रा में वृक्षारोपण किये जाने का निर्णय समिति ने लिया है । बैठक में पार्षद श्रीमती प्रेमलता साहू, श्रीमती कविता तांडी श्रीमती मीना सिंह, श्रीमती निर्मला साहू, श्रीमती उषा ठाकुर, श्रीमती हेमा शर्मा, कु0 श्रद्धा सोनी, श्रीमती कुमारी भारती राकेश साहू, सहा0 अभियंता जितेन्द्र समैया, उद्यान निरीक्षक अनिल सिंह, सचिव पुरुषोत्तम साहू  एवं अन्य  उपस्थित थे ।

इस संबंध में पर्यावरण एवं उद्यानिकी विभाग प्रभारी श्रीमती सत्यवती वर्मा ने कहा कि महापौर धीरज बाकलीवाल के दिशा निर्देश पर शहर वासियों के स्वस्थ मनोरंजन के लिए पुन: पुष्पवाटिका का संधारण कर प्रारंभ किया जावेगा। निगम ने शिवनाथ तट पर पुष्पवाटिका का निर्माण कराया था आज जर्जर स्थिति मेंं है। पर्यावरण की दृष्टि से शहर वासियों को इसका लाभ प्रदान करने उसका संधारण कर उसे पुन: प्रारंभ करने का विचार किया गया है । उन्होनें कहा इसके लिए महापौर श्री बाकलीवाल के माध्यम से शासन स्तर पर अनुदान राशि की मांग की जाएगी। उन्होनें विभागीय अधिकारी को इसका प्रस्ताव बनाने निर्देश दिये। इसके अलावा उन्होनें पर्यावरण विभाग से होने वाले कार्यो एवं व्यय की जानकारी अधिकारी से लिये। उन्होनें कहा इस वर्ष पर्याप्त मात्रा में वृक्षारोपण किया जाना है अत: सभी आवश्यक तैयारियॉ कर लेवें। उन्होनें कहा लगभग 1500 ट्री गार्ड की व्यवस्था करें। उन्होनें कहा शहर को हरा.भरा करने वृहद स्तर पर अभियान चलाकर वृक्षारोपण करने आम जनता को प्रेरित किया जावेगा। समिति के सदस्यों ने उपरोक्त कार्यो पर अपनी सहमति दी है ।

Related Articles

Back to top button