छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन में पंचायतों के प्रति विशेष चिंता- सांसद विजय बघेल

BHILAI:-दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने 363.50 करोड़ की राशि स्वीकृत कर छतीसगढ़ शासन को राशि आबंटित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के प्रति आभार व्यक्त किया। जिन्होंने 2020-21 के लिए पंचायतों को इतने संकट के दौर में भी प्राथमिकता के आधार पर मूलभूत सुविधा हेतु राशि आबंटित की।

गाँव के विकास से ही देश का विकास होगा। इस भावना से हमेशा से कार्य करने वाले  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार गाँव के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है। हर वर्ष बिना विलंब किए गाँव की मूलभूत सुविधाओं के लिए राशि समय-समय पर आबंटित करते रहे है। लेकिन वर्तमान में देखा गया है कि छत्तीसगढ़ के ग्राम पंचायतो में वर्तमान कांग्रेस की राज्य सरकार अपनी असफल योजना़ नरवा-गरवा-घुरूवा-बाड़ी योजना को थोपनें का कूटसित प्रयास कर रही है। केन्द्र सरकार द्वारा भेजी गई मूलभूत राशि को जिससे ग्रामीण जनता को आवश्यकतानुसार सुविधा उपलब्ध होती है। उसको भी राज्य सरकार अपने असफल योजना को पूर्ण करने सरपंचों के ऊपर अनर्गल दबाव अधिकारियों के माध्यम से बात बना रही है।

राज्य सरकार के अधिकारियों के दबाव में आकर राज्य सरकार की असफल योजनाओं में उपरोक्त राशि खर्च न करें क्योंकि पिछले वर्ष 14वें वित्त आयोग राषि की जो दूरगति नरवा-गरवा-घुरूवा-बाड़ी जैसे असफल योजना के कारण करोड़ो करोड़ रूपयेे बर्बाद हो गए। धरातल पर निर्माण कार्य नजर ही नही आ रहा है।

प्रदेश के कई सरपंच प्रताडि़त भी हुए है। मैं प्रदेश के सभी सरपंचों से अव्हान करता हूँ कि जिस भावना को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ग्रामीण सुविधा को ध्यान में रखते हुए 15वें वित्त आयोग की राषि स्वीकृति की है, उसका सद्उपयोग उसी भाव से करें।

Related Articles

Back to top button