छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

आज पुलगांव के गोठान में होगा रोका.छेका संकल्प अभियान की शुरुआत

DURG:-छ0ग0 शासन के आदेश अनुसार दुर्ग नगर निगम क्षेत्र को आवारा पशु मुक्त, साफ.सुथरा एवं स्वच्छ शहर बनाने के साथ दुर्घटना मुक्त रखने की दिशा में आज से अभियान प्रारंभ किया जा रहा है। शहर को आवारा पशु मुक्त बनाने साफ.सुथरा एवं स्वच्छ शहर रखने के साथ ही दुर्घटना मुक्त शहर बनाया जाएगा। शुक्रवार को प्रात: 11 बजे पुलगांव स्थित गौठान में रोका.छेका संकल्प अभियान के अंतर्गत पशु मालिकों के साथ समस्त जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है । ताकि शासन की महत्वकांक्षी योजना रोका.छेका का क्रियान्वयन विस्तुत रुप से शहर में किया जा सके । पशु पालकों एवं आम जनता से अनुरोध है कि रोका.छेका के तहत् कोई भी अपने पशुओं को खुला ना छोड़ेंए निगम द्वारा भरवाये जा रहे संकल्प पत्र को अवश्य भरें। निगम अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि संकल्प पत्र की दो प्रतियॉ रखें। उसे भर कर पशु पालकों से हस्ताक्षर करवाकर एक प्रति पशु पालकों को देवें और एक प्रति कार्यालय रिकार्ड के लिए रखा जावे ।

Related Articles

Back to top button