छत्तीसगढ़ कामधेनु विश्वविद्यालय की सभी इकाईयों में एक साथ ऑनलाईन योगा एट होम

DURG:-केन्द्र सरकार के आयुष मंत्रालय के द्वारा दिए गए दिशा.निर्देशों के अनुसार छत्तीसगढ़ कामधेनु विश्वविद्यालयए दुर्ग इस वर्ष ऑनलाईन योगा सत्र का आयोजन दिनांक 21 जून को प्रात: 6:30 बजे से करने जा रहा है। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2020 की थीम श्योगा घर से एवं परिवार के साथश् को आधार मानते हुए विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति डॉण्एनण्पीण्दक्षिणकर की पहल पर इस वर्ष विश्वविद्यालय के समस्त इकाईयों को ऑनलाईन योगा हेतु जोड़ा जा रहा है। विश्वविद्यालय का यह ऑनलाईन योगा कार्यक्रम प्रात: 6:30 बजे से प्रारंभ किया जावेगा और इसमें विश्वविद्यालय के सभी अधिकारीए कर्मचारी एवं अध्ययनरत् समस्त छात्र.छात्राए अपने परिवार जानों के साथ घर से ही सत्र में शामिल होगें। कार्यक्रम के आयोजन का जिम्मा अधिष्ठाता छात्र कल्याण कार्यालय को सौंपा गया है और इसके लिए विभिन्न समितियां भी बनाई गई है। सम्पूर्ण कार्यक्रम इन्टरनेट पर उपलब्ध डिजिटल प्लेटफार्म को उपयोग करते हुए आयोजित किए जावेंगे।
कार्यक्रम को लेकर विश्वविद्यालय के सभी इकाईयों में उत्साह है और समिति के सदस्य इस कार्यक्रम के संबंध में जानकारी विश्वविद्यालय के इकाईयों में अध्ययनरत् छात्र.छात्राओं को प्रेषित कर रहे है।