सुलतान-उल-हिन्द हुज़ूर ख्वाजा गरीब नवाज की शान में गुस्ताखी करने वाले न्यूज़ एंकर पर एफआईआर की मांग
कोंडागांव। सुलतान-उल-हिन्द हुज़ूर ख्वाजा गरीब नवाज की शान में गुस्ताखी करने वाले न्यूज़ 18 इंडिया के एंकर अमिष देवगन के खिलाफ आज सिटी कोतवाली में एफ आई आर दर्ज करने हेतु अंजुमन इस्लामिया कमेटी कोंडागाँव द्वारा आवेदन दिया।
ज्ञात हो कि एंकर अमिष देवगन द्वारा डिबेट के दौरान ख्वाजा साहब पर गलत टिप्पणी की थी,जिससे उनके अनुयाइयों में रोष व्याप्त है।उल्लेखनीय है कि हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज विश्व प्रसिद्ध सूफी संत हज,इनकी दरगाह अजमेर शरीफ राजस्थान में स्तिथ है।उनकी दरगाह पूरे विश्व के लोगो के आस्था का केंद्र है।जहाँ पर हर जाति व सम्प्रदाय के लोग आस्था के साथ हाजरी देते है।अमिष देवगन द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी से भारत समेत दुनिया भर के मुसलमानों व अन्य समाज जनों में रोष व्याप्त है।अंजुमन इस्लामिया कमेटी द्वारा भी अमिष देवगन के खिलाफ कोंडागाँव में एफ आई आर दर्ज करने हेतु आवेदन दिया है। इस दौरान अंजुमन इस्लामिया कमेटी के अध्यक्ष मुहम्मद इदरीश,उपाध्यक्ष सैय्यद शफीक प्यारु, सचिव इरशाद खान, मोइनुद्दीन बड़गुज़र, वासिल खान, सलीम मेमन, जमाल बड़गुज़र, मुहम्मद शाहरुख, हैदर बडगुजर, मोहसिन खान, शकील सिद्दीकी, मुहम्मद जुनैद मौजूद थे।