रूस और चीन के विदेश मंत्रियों की बैठक में भारत भी लेगा हिस्सा: विदेश मंत्रालय | india confirms to participate in russia china india foreign ministers meeting on 23 june | nation – News in Hindi
भारत चीन के बीच चल रहा है गतिरोध.
विदेश मंत्रालय (MEA) ने गुरुवार को जानकारी दी है कि 23 जून को भारत, रूस और चीन के विदेश मंत्रियों की बैठक होनी है
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा, ‘हम सीमा क्षेत्रों पर शांति बनाए रखने और बातचीत के माध्यम से मतभेदों के समाधान की आवश्यकता के बारे में आश्वस्त हैं.’
India confirms participation in RIC (Russia-India-China) foreign ministers meeting on June 23: MEA pic.twitter.com/6DCCwztYnP
— ANI (@ANI) June 18, 2020
उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कल कहा था कि हम भारत की संप्रभुता और अखंडता को सुनिश्चित करने के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध हैं.’ विदेश मंत्रालय ने पूर्वी लद्दाख में गतिरोध पर कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि चीन सीमा पर अपनी गतिविधियों को सीमित करेगा.
गलवान घाटी में सोमवार रात चीनी सैनिकों के साथ झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे. चीनी विदेश मंत्रालय के अधिकारी चीन के जवानों के हताहत होने के बारे में चुप्पी साधे हुए हैं. हालांकि सूत्रों के अनुसार कहा जा रहा है कि 43 चीनी सैनिक या तो मारे गए हैं या घायल हुए हैं.
While we remain convinced of the need for maintenance of peace & tranquillity on border areas & resolution of differences through dialogue, at the same time as PM said yesterday, we are strongly committed to ensuring India’s sovereignty & territorial integrity: MEA Spokesperson pic.twitter.com/yhkeCrkZ2O
— ANI (@ANI) June 18, 2020
चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने बुधवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर से बात की थी और दोनों पक्ष तनाव जल्द से जल्द कम करने व दोनों देशों के बीच समझौते के तहत सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति एवं स्थिरता बनाए रखने पर सहमत हुए थे. गलवान घाटी और पैंगोंग सो, डेमचोक और दौलत बेग ओल्डी सहित पूर्वी लद्दाख के कुछ अन्य क्षेत्रों में बड़ी संख्या में दोनों देशों के सैनिक पिछले पांच सप्ताह से आमने-सामने तैनात हैं.
First published: June 18, 2020, 6:22 PM IST