देश दुनिया

रूस और चीन के विदेश मंत्रियों की बैठक में भारत भी लेगा हिस्सा: विदेश मंत्रालय | india confirms to participate in russia china india foreign ministers meeting on 23 june | nation – News in Hindi

रूस और चीन के विदेश मंत्रियों की बैठक में भारत भी लेगा हिस्सा: विदेश मंत्रालय

भारत चीन के बीच चल रहा है गतिरोध.

विदेश मंत्रालय (MEA) ने गुरुवार को जानकारी दी है कि 23 जून को भारत, रूस और चीन के विदेश मंत्रियों की बैठक होनी है

नई दिल्‍ली. लद्दाख (Ladakh) की गलवान घाटी में चीन (China) के सैनिकों के हमले में हुई 20 भारतीय सैनिकों (Indian Army) की शहादत के बाद चीन से गतिरोध और बढ़ गया है. इस बीच भारतीय वि‍देश मंत्रालय (MEA) ने गुरुवार को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करके जानकारी दी है कि भारत 23 जून को होने वाली रूस और चीन (RIC Meeting) के विदेश मंत्रियों के साथ होने वाली बैठक में हिस्‍सा लेगा. कुछ भारतीय सैनिकों के चीन की कैद में होने के संबंध में पूछे गए सवालों के जवाब में विदेश मंत्रालय ने कहा कि कोई भारतीय सैनिक लापता नहीं है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता अनुराग श्रीवास्‍तव ने कहा, ‘हम सीमा क्षेत्रों पर शांति बनाए रखने और बातचीत के माध्यम से मतभेदों के समाधान की आवश्यकता के बारे में आश्वस्त हैं.’

 

उन्‍होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कल कहा था कि हम भारत की संप्रभुता और अखंडता को सुनिश्चित करने के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध हैं.’ विदेश मंत्रालय ने पूर्वी लद्दाख में गतिरोध पर कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि चीन सीमा पर अपनी गतिविधियों को सीमित करेगा.

गलवान घाटी में सोमवार रात चीनी सैनिकों के साथ झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे. चीनी विदेश मंत्रालय के अधिकारी चीन के जवानों के हताहत होने के बारे में चुप्पी साधे हुए हैं. हालांकि सूत्रों के अनुसार कहा जा रहा है कि 43 चीनी सैनिक या तो मारे गए हैं या घायल हुए हैं.

 

चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने बुधवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर से बात की थी और दोनों पक्ष तनाव जल्द से जल्द कम करने व दोनों देशों के बीच समझौते के तहत सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति एवं स्थिरता बनाए रखने पर सहमत हुए थे. गलवान घाटी और पैंगोंग सो, डेमचोक और दौलत बेग ओल्डी सहित पूर्वी लद्दाख के कुछ अन्य क्षेत्रों में बड़ी संख्या में दोनों देशों के सैनिक पिछले पांच सप्ताह से आमने-सामने तैनात हैं.

 



First published: June 18, 2020, 6:22 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button