विभिन्न निर्माण कार्य हेतु पॉच लाख रूपये स्वीकृत

विभिन्न निर्माण कार्य हेतु पॉच लाख रूपये स्वीकृत
कांकेर जिले के प्रभारी मंत्री गुरू रूद्र कुमार की अनुशंसा पर कलेक्टर के.एल. चौहान ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के तहत् निहित निर्देशों एवं प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए कांकेर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों के लिए 05 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृत दिए हैं।
प्रभारी मंत्री की अनुशंसा पर विकासखण्ड नरहरपुर के शासकीय हाई स्कूल शामतरा में आहाता निर्माण कार्य के लिए 1 लाख रूपये, ग्राम पंचायत सारवण्डी के साल्हेटोला गोड़पारा में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 2 लाख 50 हजार रूपये और ग्राम पंचायत शामतरा पटेलपारा में रंगमंच निर्माण कार्य हेतु 1 लाख 50 हजार रूपये स्वीकृत किए हैं। उक्त कार्यों के लिए नरहरपुर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को क्रियान्वयन एजेंसी बनाया गया है।