ग्राम पंचायत कुरना के सचिव निलंबित

ग्राम पंचायत कुरना के सचिव निलंबित
कांकेर- जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे द्वारा नरहरपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत कुरना के सचिव कन्हैया लाल साहू को मूलभूत योजना एवं 14वें वित्त आयोग अंतर्गत 2014-15 से लेकर अप्रेल 2019 तक प्राप्त राशि में भ्रष्टाचार की शिकायत में जॉच अधिकारी उप संचालक पंचायत लारेन्स कुमार के समक्ष उपस्थित नहीं होने तथा निरन्तर पत्र व्यवहार किये जाने के बाद भी अनुपस्थित पाया गया। ग्राम पंचायत सचिव कन्हैयालाल साहू द्वारा शासन के आदेश एवं निर्देशों का अवहेलना किया जाना तथा पदीय दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही बरतना पाये जाने के कारण जिला पंचायत के सीईओ डॉ. कन्नौजे द्वारा उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जनपद पंचायत कार्यालय नरहरपुर नियत किया गया है, इस अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।