चिकित्सालय में सफाई एवं संस्थागत प्रसव बढ़ाएं
सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ मुंगेली- कलेक्टर डॉ. एसएन भुरे की अध्यक्षता में शासकीय जिला चिकित्सालय के सभाकक्ष में जीवनदीप कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई। उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों की बैठक लेकर एजेंडावार चर्चा की तथा बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए। कहा कि उपलब्ध संसाधनों से आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य चिकित्सा सुविधा मुहैया कराएं।
सफाई व्यवस्था से जुड़े प्रभारी अधिकारी एवं कर्मचारियों को जिला चिकित्सालय को स्वच्छ रखने और संस्थागत प्रसव में प्रगति लाने सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक को निर्देश दिए। कलेक्टर ने सेटअप की जानकारी लेकर डॉ. सिदार और डॉ. राय को नियमित एवं डॉ. आगरे को सप्ताह में एक दिन ओपीडी में बैठने निर्देश दिए। कलेक्टर डॉ. भुरे ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से कहा कि चिकित्सकों के रिक्त पद भरने की कार्रवाई करें। उन्होंने महिला कंप्यूटर ऑपरेटर को समय पर आने सख्त हिदायत दी। उन्होंने ओवर हैड टैंक के पाइप लाइन बदलने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता को निर्देश दिए। कलेक्टर ने निजी प्लंबर एवं इलेक्ट्रिशियन से अस्पताल का काम कराने सिविल सर्जन से कहा तथा टॉयलेट में कमोड शीट बदलने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि सोनोग्राफी, मेडिकल बोर्ड द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान, ओपीडी से हर माह लगभग एक लाख 20 हजार रुपये सेवा शुल्क जिला चिकित्सालय को प्राप्त हो रहा है। सीजीएमसी द्वारा अस्पताल तक पहुंच मार्ग का कार्य नहीं कराया गया है। कलेक्टर ने उपस्थित चिकित्सकों और कर्मचारियों से सुझाव भी मांगे। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ लोकेश चंद्राकर, सीएमओ डॉ. सीपी आगरे, सिविल सर्जन डॉ. आरके भूआर्य, जिला कार्यक्रम प्रबंधक उत्कर्ष तिवारी, आरएमओ डॉ. जीबी सिंह, डॉ. आनंद मांझी, डॉ. शिवपाल सिंह सिदार, नगर पालिका अधिकारी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के कार्यपालन अभियंता सहित जिला चिकित्सालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117