जांच में पकड़ी गई दुकान संचालक की राशन वितरण में गड़बड़ी, एसडीएम ने किया निलंबित

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ लोरमी- ग्राम चेचानडीह के राशन दुकान संचालक के द्वारा गरीबों के राशन के गड़बड़ी के मामले में एसडीएम लोरमी जांच करने पहुंचे। उन्होंने भौतिक सत्यापन में डेढ़ लाख रुपये के राशन की हेराफेरी पाए जाने पर राशन दुकान संचालक को तत्काल निलंबित कर दिया। वहीं संचालक से राशि रिकवरी के आदेश दिए।
ज्ञात हो कि ग्राम चेचानडीह में पीडीएस संचालक द्वारा हितग्राहियों को मात्र 7 किलो राशन दिया जाता था और रिकार्ड में उनके नाम पर 35 किलो दर्ज किया गया। ऐसे दर्जनों हितग्राहियों ने एसडीएम से शिकायत किया था कि संचालक राशन में गड़बड़ी कर रहा है। साथ ही राशन कार्ड में नाम कटने की बात कहते हुए दोबारा जोड़ने के लिए प्रति हितग्राही 3-3 सौ रुपये ने रहा है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत संबधित विभाग सहित एसडीएम, कलेक्टर से की थी। मामले में एसडीएम लोरमी ने संज्ञान में लेते हुए मौके पर पहुंचकर भौतिक सत्यापन किया। इसमें संचालक के द्वारा डेढ़ लाख रुपये से ज्यादा राशि गड़बड़ी मिला।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117