नक्सलियों के शहरी नेटवर्क के अत्यन्त महत्वपूर्ण आरोपी राजनांदगांव निवासी हितेश अग्रवाल गिरफ्तार* *नक्सलियों के लिये 02 साल से कर रहा था वाकी-टाकी सेट की सप्लाई
कान्हा तिवारी की रिपोर्ट
नक्सलियों के शहरी नेटवर्क के अत्यन्त महत्वपूर्ण आरोपी राजनांदगांव निवासी हितेश अग्रवाल गिरफ्तार
नक्सलियों के लिये 02 साल से कर रहा था वाकी-टाकी सेट की सप्लाई
अब तक 25 वाकी-टाकी सेट की कर चुका था सप्लाई
जिला कांकेर के थाना सिकसोड़ क्षेत्रांतर्गत दिनांक 24.03.2020 को नक्सलियों को जूता, रूपये, वर्दी का कपड़ा, वायरलेस वाकी-टाकी सेट, बिजली का तार आदि सामग्री भारी मात्रा में पहुंचाते हुये आरोपी तापस पालित को गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद प्रकरण की विवेचना में नक्सलियों को भारी मात्रा में रूपये एवं सामग्री पहुंचाने वाले शहरी नेटवर्क का संलिप्त होना पाये जाने पर प्रकरण की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज बस्तर पी0सुन्दरराज, उप पुलिस महानिरीक्षक कांकेर रेंज कांकेर संजीव शुक्ला के मार्गदर्शन तथा पुलिस अधीक्षक कांकेर एम0आर0 आहिरे के दिशा-निर्देश पर उपरोक्त प्रकरण की अग्रिम विवेचना, आरोपियों की गिरफतारी एवं पतासाजी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर कीर्तन राठौर के नेतृत्व में एसआईटी (विशेष अनुसंधान टीम) का गठन किया गया है, जिसमें उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय आकाश मरकाम, उप पुलिस अधीक्षक अजाक कांकेर जगदीश उईके, निरीक्षक डी.एस.देहारी, निरीक्षक मोरध्वज देशमुख, उप निरीक्षक अमित पदमशाली एवं उप निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह एवं कांकेर पुलिस टीम शामिल है। उक्त टीम द्वारा प्रकरण में लगातार संलिप्त आरोपियों के पतासाजी करते हुए पूर्व में रूद्रांश अर्थ मुर्वस राजनांदगांव के आरोपी दयाशंकर मिश्रा, राजनांदगांव, अजय जैन राजनादगांव, कोमल प्रसाद वर्मा, राजनांदगांव, रोहित नाग कोयलीबेड़ा, सुशील शर्मा, मेरठ उ.प्र. हाल-डामर प्लांट अंतागढ़, सुरेश शरणागत, बालाघॉट म.प्र., शिलेन्द्र भदौरिया, राजनांदगांव, राजेन्द्र कुमार सलाम ग्राम मरदा थाना कोयलीबेड़ा, मुकेश सलाम, ग्राम कंदाड़ी, थाना कोयलीबेड़ा, अरूण ठाकुर, कोयलीबेड़ा, निशांत जैन, बिलासपुर को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है।
उपरोक्त प्रकरण की अग्रिम विवेचना के क्रम में घटना दिनांक को आरोपी तापस पालित से जप्त वाकी-टाकी सेट 02 नग के संबंध में ऑईकॉम कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर मेसर्स वर्टेल इन्फोटेल प्रायवेट लिमिटेड कंपनी, अशोक भवन नेहरू प्लेस, नई दिल्ली से जानकारी प्राप्त करने पर उक्त वाकी-टाकी सेट को विप्टेल कम्यूनीकेशन डीडीए जनता फ्लेट सरिता विहार, नई दिल्ली को विक्रय करना एवं विप्टेल के कंपनी से जानकारी प्राप्त करने पर उक्त 02 नग वाकी-टाकी सेट को श्री बालाजी सिक्यूरिटी एफ-10, राठौर प्लाजा बढ़ईपारा रायपुर को भेजा जाना पाया है। श्री बालाजी के सिक्यूरिटी के संचालक हितेश अग्रवाल पिता ओमप्रकाश अग्रवाल, उम्र 40वर्ष, निवासी कामटी लाईन राजनांदगांव से उक्त वाकी-टाकी सेट के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा दोनों सेट को रूद्रांश अर्थमुव्हर्स के कंस्ट्रक्शन के मालिक अजय जैन एवं एकाउंटेंट दयाशंकर मिश्रा को देना बताया है। इसके साथ ही साथ आरोपी हितेश अग्रवाल द्वारा विगत 02 वर्षों से पूर्व में भी अगल-अलग तिथियों को अजय जैन को कुल 25 नग वाकी-टाकी सेट सप्लाई करना तथा उक्त वाकी-टाकी सेट को वास्तविक दर से अधिक दर (कीमत) में बेचना तथा अवैध रूप से लाभ कमाना एवं नक्सलियों के लिये देना है, यह जानते हुए भी लगातार वाकी-टाकी सेट को दिल्ली से मंगाकर आरोपियों को देकर उक्त अपराध में सक्रिय रूप से संलिप्त होना पाया गया। जिस पर थाना सिकसोड़ के अपराध क्र. 09/2020 धारा 10,13,17,38(1)(2)40 वि.वि.क्रि.क.नि.अधिनियम, धारा 8(2)(3)(5) छ.ग.वि.जन सु.अधिनियम, धारा 120-बी भादवि में आरोपी हितेश अग्रवाल को विधिवत् गिरफतार किया गया है।