Uncategorized

बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा के प्रयासों से बनेगा हॉट-बजार

*बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा के प्रयासों से बनेगा हॉट-बजार*

बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा के प्रयासों से छ.ग.राज्य कृषि विपणन बोर्ड के माध्यम से विधानसभा क्षेत्र बेमेतरा को विकास की नई सौगात प्राप्त हुई विधायक आशीष छाबड़ा ने प्रदेश के कृषि मंत्री एवं बेमेतरा जिले से मंत्री मण्डल में प्रतिनिधित्व करने वाले साजा विधायक रविन्द्र चौबे से बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र हेतु हाट-बाजार निर्माण

 

 

की मांग की गई थी जिस पर संचालक कृषि विपणन(मंडी) बोर्ड की ओर से हाट-बाजार की प्रसासकीय स्वीकृति का आदेश जारी हुआ है जिससे बेमेतरा विधानसभा के ग्राम देवरबीजा में हाट-बाजार हेतु 49.74 लाख रुपये एव ग्राम सरदा में हाट- बाजार हेतु 26.91 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है ज्ञात हो की हॉट-बाजार में कव्हर्ड प्लेटफार्म सहित सीमेंट,क्रांकीट रोड़, नाली तथा यूरिनल(महिला एवं पुरूष) का निर्माण किया जावेगा,हाट -बाजार के निर्माण से देवरबीजा एव सरदा में व्यवसायिक गतिविधियों में तेजी आएगी तथा रोजगार के अवसर बढेगे हॉट-बाजार की स्वीकृति पट विधायक आशीष छाबड़ा ने मुख़्यमंत्री भूपेश बघेल एवं लोकनिर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू सहित कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे के प्रति आभार व्यक्त किया है,जिनकी छत्र छाया में बेमेतरा विधानसभा विकास की नई परिभाषा गढ़ रहा है

सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर जैतपुरी संबलपुर मारो नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ देव यादव की रिपोट

Related Articles

Back to top button