Uncategorized
भंडार कक्ष हेतु भूमि आबंटित करने दावा-आपत्ति आमंत्रित दावा-आपत्ति की अंतिम तारीख 22 जून
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
भंडार कक्ष हेतु भूमि आबंटित करने दावा-आपत्ति आमंत्रित
दावा-आपत्ति की अंतिम तारीख 22 जून
नारायणपुर – कार्यालय सहायक अभियंता (वि0यां0) लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग नारायणपुर द्वारा कलेक्टर जिला नारायणपुर के समक्ष उपखण्ड कार्यालय निर्माण एवं शासकीय सामाग्रियांे के भण्डारण हेतु भण्डार कक्ष निर्माण किये जाने हेतु आवेदन प्रस्तुत कर नारायणपुर के पटवारी हलका नंबर 17 नारायणपुर स्थित भूमि खसरा क्रमांक 1785 क्षेत्रफल 11.9970 हेक्टयर में से 0.400 हेक्टेयर भूमि में भूमि आबंटित करने की मांग की है। उक्त प्रकरण की सुनवाई अनुविभागीय अधिकारी (रा0) नारायणपुर के कार्यालय में 22 जून 2020 को होगी।
इस संबंध में जिस किसी व्यक्ति या संस्था को दावा आपत्ति प्रस्तुत करना हो तो स्वयं या अपने अधिवक्ता के माध्यम से आगामी सुनवाई तिथि 22 जून को या इसके पूर्व न्यायालय में प्रस्तुत कर सकते है। नियत दिनांक के पश्चात प्राप्त दावा आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जावेगा।