देश दुनिया

J-K: अनंताग में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, हिजबुल आतंकी इमरान नबी डार गिरफ्तार | Hizbul Mujahideen terrorist Imran Nabi Dar arrested in Anantag in Jammu and Kashmir | nation – News in Hindi

J-K: अनंताग में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, हिजबुल आतंकी इमरान नबी डार गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर में अनंताग में हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकी इमरान नबी डार गिरफ्तार (फोटो: ANI)

सुरक्षाबलों (Security Forces) ने बताया कि हिजबुल आतंकी इमरान नबी डार ने इसी साल 10 मई को आतंक की दुनिया में कदम रखा था. वह हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल हो गया था.

कश्मीर. दक्षिणी कश्मीर (South Kashmir) के अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के एक स्थानीय आतंकी इमरान नबी डार को गिरफ्तार किया है. सुरक्षाबलों ने एक जॉइंट ऑपरेशन के तहत आतंकी इमरान डार को अनंतनाग के जंगलात मंडी के पास देर रात गिरफ्तार किया. आतंकी के पास से एक पिस्टल बरामद हुई है.

सुरक्षाबलों ने बताया कि आतंकी इमरान नबी डार ने इसी साल 10 मई को आतंक की दुनिया में कदम रखा था. वह हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल हो गया था. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जंगलात मंडी अस्पताल में कुछ आतंकी के मौजूद होने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर सेना की आरआर, सीआरपीएफ और पुलिस की एसओजी की संयुक्त टीम ने तुरंत अनंतनाग के जंगलात मंडी स्थित अस्पताल को घेर लिया.  सुरक्षाबलों ने आम लोगों की सुरक्षा को ध्यान रखते हुए आतंकी इमरान डार को गिरफ्तार कर लिया. उसके कब्जे से एक पिस्टल और कुछ अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है.

10 मई को घर से लापता हो गया था इमरान डार

पुलिस ने बताया कि इमरान डार लालवानी कुलगाम का रहने वाला है. वह 10 मई से लापता था. पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. कुछ दिन पहले यह पता चला की इमरान हिजबुल मुजाहिदीन आतंकी संगठन में शामिल हो गया है. पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि डार से हिजबुल से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है.

पुलवामा में एक आतंकी ढेर

वहीं, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा (Pulwama) जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच गुरुवार को हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा के पम्पोरी इलाके के मीज गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद आज सुबह सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया. उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी करने के बाद तलाश अभियान मुठभेड़ में बदल गया. सुरक्षाबल के जवानों ने भी गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया.

ये भी पढ़ें-

भारत ने पाकिस्तानी सेना के कई पोस्ट तबाह किए, 4 सैनिकों के मारे जाने की खबर, दर्जनों घायल

7 घंटे की ‘खूनी जंग’: कम संख्या के बावजूद अपनी जगह से नहीं हटे भारतीय जवान



First published: June 18, 2020, 5:01 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button