J-K: अनंताग में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, हिजबुल आतंकी इमरान नबी डार गिरफ्तार | Hizbul Mujahideen terrorist Imran Nabi Dar arrested in Anantag in Jammu and Kashmir | nation – News in Hindi
जम्मू-कश्मीर में अनंताग में हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकी इमरान नबी डार गिरफ्तार (फोटो: ANI)
सुरक्षाबलों (Security Forces) ने बताया कि हिजबुल आतंकी इमरान नबी डार ने इसी साल 10 मई को आतंक की दुनिया में कदम रखा था. वह हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल हो गया था.
सुरक्षाबलों ने बताया कि आतंकी इमरान नबी डार ने इसी साल 10 मई को आतंक की दुनिया में कदम रखा था. वह हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल हो गया था. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जंगलात मंडी अस्पताल में कुछ आतंकी के मौजूद होने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर सेना की आरआर, सीआरपीएफ और पुलिस की एसओजी की संयुक्त टीम ने तुरंत अनंतनाग के जंगलात मंडी स्थित अस्पताल को घेर लिया. सुरक्षाबलों ने आम लोगों की सुरक्षा को ध्यान रखते हुए आतंकी इमरान डार को गिरफ्तार कर लिया. उसके कब्जे से एक पिस्टल और कुछ अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है.
In a joint operation, security forces apprehended terrorist Imran Nabi Dar late last night near Janglat Mandi, Anantnag. 1 pistol recovered. He had joined terrorism on 10th May this year: Chinar Corps, Indian Army #JammuandKashmir pic.twitter.com/aUxx3GASNL
— ANI (@ANI) June 18, 2020
10 मई को घर से लापता हो गया था इमरान डार
पुलिस ने बताया कि इमरान डार लालवानी कुलगाम का रहने वाला है. वह 10 मई से लापता था. पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. कुछ दिन पहले यह पता चला की इमरान हिजबुल मुजाहिदीन आतंकी संगठन में शामिल हो गया है. पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि डार से हिजबुल से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है.
पुलवामा में एक आतंकी ढेर
वहीं, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा (Pulwama) जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच गुरुवार को हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा के पम्पोरी इलाके के मीज गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद आज सुबह सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया. उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी करने के बाद तलाश अभियान मुठभेड़ में बदल गया. सुरक्षाबल के जवानों ने भी गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया.
ये भी पढ़ें-
भारत ने पाकिस्तानी सेना के कई पोस्ट तबाह किए, 4 सैनिकों के मारे जाने की खबर, दर्जनों घायल
7 घंटे की ‘खूनी जंग’: कम संख्या के बावजूद अपनी जगह से नहीं हटे भारतीय जवान
First published: June 18, 2020, 5:01 PM IST