छत्तीसगढ़
सिवनी चौकी नैला थाना जांजगीर
सिवनी चौकी नैला थाना जांजगीर
घटना का विवरण
रिपोर्ट कान्हा तिवारी
थाना जांजगीर
जांजगीर जेब्रा 2
मेडिकल इमरजेंसी
इवेंट क्रमांक 18,06,20/3
समय 00.44
घटनास्थल ग्राम
सिवनी चौकी नैला थाना जांजगीर
घटना का विवरण :-c.4 से इवेंट मिलने पर कॉलर से फोन पर बात करने पर बताया कि ग्राम सिवनी में बसंती बरेठ पति शिव कुमार बरेठ उम्र 40 वर्ष सा. सिवनी अपने पति की प्रताड़ना से मिट्टी तेल को डालकर आग लगा ली है जो काफी जल गई है, मेडिकल इमरजेंसी कि सूचना पर तत्काल जेब्रा टू जांजगीर डायल 112 की टीम घटनास्थल पहुंचकर बसंती बरेठ को इलाज हेतु अस्पताल भर्ती कराये
इस कार्य मे आर.अजय चतुर्वेदी स्थानीय निवासी अनिल बरेठ , शनिचर बरेठ, रवि शंकर बरेठ चालक दिनेश बरेठ का सहयोग रहा..