स्वादिष्ट खाना चखकर करियर बना रहे हैं राहुल अहूजा | FOOD INFLUENCER RAHUL AHUJA ADDS FEATHER TO HIS HAT FROM HIS JOURNEY ACROSS THE WORLD | nation – News in Hindi
असल में राहुल एक युवा एंटरप्रेन्योर हैं जो अपने फूड ब्लॉग और सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बहुत से लोगों को उनके ट्रेवल के लिए सही जगह चुनने में मदद करते हैं. यही नहीं लोगों को राहुल के ब्लॉग से अपने पसंद के रेस्टोरेंट और स्वादिष्ट फूड चॉयस का भी पता चल जाता है. राहुल कहते हैं कि उनके सबसे ज्यादा मायने रखता है कि उन्होंने किस जगह से जुड़ी कौन सी सबसे शानदार याद जेहन में दर्ज कर लिया. क्योंकि आखिर में बास यही रह जाती हैं.
अब राहुल ने इसी काम को अपना करियर बना लिया है. अब वो फूड के इर्द गिर्द से ही पैसे भी कमाते हैं और बहुत से लोगों को ऐसा करने के लिए प्रेरित करते हैं. राहुल बताते हैं कि वो वह बीते करीब दो सालों से अपनी फूड जर्नी पर हैं. इसके लिए उन्हें कई दूसरे देश भी जाना होता है. लेकिन खाने के अंदाज से ही वो जगहों को और वहां की संस्कृति को याद रखते हैं.
राहुल अहूजा को इंस्टाग्राम पर 35 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. राहुल के मुताबिक अब उन्हें कुछ बड़े फूड ब्रांड की ओर से भी फोन आने लगे हैं. वो चाहते हैं कि राहुल उनके लिए एंडोर्समेंट करें. वो बताते हैं कि शुरुआत में उन्हें अपने काम को लेकर भरोसा था. इसलिए वो पूरे विश्वास के साथ जमे रहे. वो लगातार अपने फूड से रिलेटेड आर्टिकल, रेसिपी और ट्रेवल एडवाइस देते रहे.
First published: June 17, 2020, 12:31 AM IST