चीन पर भारत के प्रहार का असर दिखा ताइवान में, ‘ड्रैगन’ को मारते हुए भगवान राम का पोस्टर हुआ वायरल – viral poster Social Media of Lord Rama killing dragon china in Taiwan News nodrss | nation – News in Hindi


वायरल तस्वीर में भगवान राम को ड्रैगन पर वार करते हुए दिखाया गया है.
भारत में भी यह पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ताइवान न्यूज द्वारा शेयर किए गए इस पोस्टर में भगवान राम ड्रैगन पर तीर कमान से प्रहार करते दिख रहे हैं.
ताइवान न्यूज ने इस पोस्टर को प्रकाशित किया है
भारत में भी यह पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस पोस्टर में भगवान राम ड्रैगन को मारते हुए दिखाई दे रहे हैं. अमूमन भारत में दशहरा के समय इस तरह की तस्वीर वारयल होती हैंं. भारतीय बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के तौर पर इस तरह की तस्वीर का इस्तेमाल करते हैं.
Photo of the Day: India’s Rama takes on China’s dragon https://t.co/7jbcXqgmxq pic.twitter.com/hC7DRGCDR2
— Taiwan News (@TaiwanNews886) June 17, 2020
मंगलवार को लद्दाख में एलएसी पर भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच भीषण संघर्ष हुआ, जिसमें 20 भारतीय जवान शहीद हो गए जबकि 4 गंभीर रुप से घायल हो गए. चाइनीज आर्मी (पीएलए) के भी 43 सैनिक या तो मारे गए हैं या घायल हैं.
पोस्टर में राम ‘ड्रैगन’ को मारते दिख रहे हैं
इस फोटो में भगवान राम धनुष को चीनी ड्रैगन पर तानेे हैं. इस पोस्टर को हांगकांग सोशल मीडिया साइट LIHKG पर भी पोस्ट किया गया था. हॉन्गकॉन्ग के ट्विटर यूज़र होसाईलाई ने इसे साझा किया और लिखा “एक भारतीय मित्र ने इस अति सुंदर चीन-भारतीय योद्धा को पहले ही समाप्त कर दिया है.’
बता दें कि अपनी विस्तार और वर्चस्ववादी नीतियों के कारण चाइना के अपने पड़ोसी मुल्कों से कभी भी अच्छे संबंध नहीं रहे हैं. चीन अपने आसपास के तमाम क्षेत्र पर बलपूर्वक और कुटिलता से नियंत्रण स्थापित करने का प्रयास सालों से करता आ रहा है. ताइवान भी चीन के इस नीति से परेशान है.
ये भी पढ़ें:
Delhi: होटलों को COVID-19 अस्पताल से जोड़ने पर बवाल शुरू, व्यवसाइयों ने PM Modi से की यह मांग
First published: June 17, 2020, 9:23 PM IST