देश दुनिया

चीन पर भारत के प्रहार का असर दिखा ताइवान में, ‘ड्रैगन’ को मारते हुए भगवान राम का पोस्टर हुआ वायरल – viral poster Social Media of Lord Rama killing dragon china in Taiwan News nodrss | nation – News in Hindi

चीन पर भारत के प्रहार से खुश है ताइवान? ‘ड्रैगन’ को मारते हुए भगवान राम का पोस्टर Viral

वायरल तस्वीर में भगवान राम को ड्रैगन पर वार करते हुए दिखाया गया है.

भारत में भी यह पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ताइवान न्यूज द्वारा शेयर किए गए इस पोस्टर में भगवान राम ड्रैगन पर तीर कमान से प्रहार करते दिख रहे हैं.

नई दिल्ली. भारत-चीन (India-China) के बीच हिंसक झड़प के बाद ताइवान (Taiwan) में एक तस्वीर वायरल हो रही है. वायरल तस्वीर में भगवान राम (Lord Ram) को ड्रैगन पर वार करते हुए दिखाया गया है. तस्वीर के कैप्शन में लिखा है “वी कॉन्कर, वी किल”. ताइवान न्यूज (Taiwan News) ने इस तस्वीर को ‘फ़ोटो ऑफ द डे’ शीषर्क से प्रकाशित किया है. ताइवान न्यूज ने लिखा है भारत के राम ने चीन के ड्रैगन को मारा .

ताइवान न्यूज ने इस पोस्टर को प्रकाशित किया है
भारत में भी यह पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस पोस्टर में भगवान राम ड्रैगन को मारते हुए दिखाई दे रहे हैं. अमूमन भारत में दशहरा के समय इस तरह की तस्वीर वारयल होती हैंं. भारतीय बुराई पर अच्छाई की जीत  के प्रतीक के तौर पर इस तरह की तस्वीर का इस्तेमाल करते हैं.

मंगलवार को लद्दाख में एलएसी पर भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच भीषण संघर्ष हुआ, जिसमें 20 भारतीय जवान शहीद हो गए जबकि 4 गंभीर रुप से घायल हो गए. चाइनीज आर्मी (पीएलए) के भी 43 सैनिक या तो मारे गए हैं या घायल हैं.

पोस्टर में राम ‘ड्रैगन’ को मारते दिख रहे हैं
इस फोटो में भगवान राम  धनुष को चीनी ड्रैगन पर तानेे  हैं. इस पोस्टर को  हांगकांग सोशल मीडिया साइट LIHKG पर भी पोस्ट किया गया था. हॉन्गकॉन्ग के ट्विटर यूज़र होसाईलाई ने   इसे साझा किया और लिखा “एक भारतीय मित्र ने इस अति सुंदर चीन-भारतीय योद्धा को पहले ही समाप्त कर दिया है.’

बता दें कि अपनी विस्तार और वर्चस्ववादी नीतियों के कारण चाइना के अपने पड़ोसी मुल्कों से कभी भी अच्छे संबंध नहीं रहे हैं. चीन  अपने आसपास के तमाम क्षेत्र पर बलपूर्वक और कुटिलता से नियंत्रण स्थापित करने का प्रयास सालों से करता आ रहा है. ताइवान भी चीन के इस नीति से परेशान है.

ये भी पढ़ें: 

Delhi: होटलों को COVID-19 अस्पताल से जोड़ने पर बवाल शुरू, व्यवसाइयों ने PM Modi से की यह मांग



First published: June 17, 2020, 9:23 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button