भारत चीन संघर्ष में शहीद जवानों को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि
BHILAI:-सोमवार रात को लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में शहीद भारतीय सेना के जवानों को न्यू प्रेस क्लब ऑफ भिलाई नगर ने अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी है।
न्यू प्रेस क्लब ऑफ भिलाई नगर की अध्यक्ष सुश्री भावना पाण्डेय ने कहा कि हमारे देश के जवानों ने चीन की कायरना हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया जिसमें चीन के भी सैनिक मारे गए। गर्व की बात यह भी है कि इन शहीदों में हमारे छत्तीसगढ़ का माटीपुत्र भी शामिल हैं। कांकेर जिले के चरामा विकासखंड निवासी गणेश राम कुंजाम भी इस संघर्ष में शहीद हुए। उन्होंने कहा कि ईश्वर से हमारी प्रार्थना है इस संघर्ष में शहीद सभी जवानों की आत्मा को शांति मिले। शहीदों के परिवार के प्रति हमारी गहरी संवेदना है और इस दु:ख की घड़ी में शोक संतप्त परिवार को भगवान संबल प्रदान करे। हम सभी को अपने बहादुर जवानों पर गर्व है, देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए पूरा देश भारतीय सेना के साथ है। शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने वालों में न्यू प्रेस क्लब ऑफ भिलाई नगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुधीर सिंह, महासचिव आनंद नारायण ओझा, कोषाध्यक्ष अनुभूति भाकरे, उपाध्यक्ष आरएन रामा राव, उपाध्यक्ष संजय पाण्डेय, कार्यालय सचिव राजेश अग्रवाल, सचिव अजित सिंह सिद्धु, सचिव संतोष मलिक, सह सचिव अमरीक सिंह संसोवा, कार्यकारिणी सदस्य बहादुर सिंह, जेएम तांडी, के मोहन राव, यदुनंदन मिश्रा, तनवीर अहमद, राजकुमार आर्य सहित क्लब के सभी सदस्य शामिल हैं।