छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

निगम अमला ने इंदिरा मार्केट के में दी दबिश, प्रतिबंधित सामान बेचने पर लगाया जुर्माना

DURG:-नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा आज इंदिरा मार्केट हटरीबाजार के तीन दुकानों में छापामार कार्यवाही की गई। चांवल लाईन के बाजू गली में भारत ट्रेडर्स के यहॉ 5 कार्टून डिस्पोजल गिलास कटरो जप्त किया गया। इसके अलावा दो अन्य दुकानों में भी जांच की गई जहॉ प्रतिबंधित डिस्पोजल मिलने पर उनके खिलाफ कार्यवाही कर जुर्माना लगाया गया। निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देश पर उक्त छापामार कार्यवाही किया गया। कार्यवाही के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, दरोगा सुरेश भारती, राजू सिंग, सुपरवाईजर राकेश रक्सेल, कपित गाईर, आनंद चंवरिया, संतोष सामसुखा व दल के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि इंदिरा मार्केट क्षेत्र में प्रतिबंधित पॉलीथिन व डिस्पोजल विक्रय करने की सूचना शिकायत निगम आयुक्त को मिल रही थी। जिसके अंतर्गत आयुक्त ने निगम अमले को संबंधित क्षेत्र के दुकानों में दबिश देकर जॉच करने निर्देश दिये गये। जहॉ भारत ट्रेडर्स में 5 कार्टून डिस्पोजल मिला। जिसे जप्त कर मालिक हरीश बतरा से प्रतिबंधित सामान विक्रय करने के कारण 2000 रु0 जुर्माना लिया गया । इसी प्रकार पंकज सिंन्हा से 1500 रु0 ओर अनिल जैन से 1000 रु0 जुर्माना वसूल किया गया। निगम आयुक्त ने शहर के दुकानदार व्यवसायियों से अपील कर कहा कि कोई भी दुकानदार प्रतिबंधित डिस्पोजल या पॉलिथीन का विक्रय ना करें। अन्यथा कानूनी कार्यवाही के वे स्वयं जिम्मेदार होगें।

Related Articles

Back to top button