भाजपा नेता गजन्द्र यादव ने चाईना के हरकतों की कउ़ी निंदा की

DURG:-चीनी सैनिकों ने पीछे हटने की आड़ में हमारी फौज के कर्नल, सैनिकों पर रॉड से वार कर हिंसा शुरू की लद्दाख की गलवान घाटी में भारत व चीन के बीच पिछले कुछ दिनों से जारी तनाव सोमवार रात खुन से रंग गया। भारतीय इलाके में कब्जा कर बैठे चीनी सैनिकों ने वापस लौटने की आड़ में भारतीय फौजियों पर रॉड एवं पत्थरों से हमला कर दिया। इसमें भारतीय सेना के एक कर्नल समेत 20 जवान शहीद हो गए। यह चीन का भारतीय पीठ पर वार है इसकी निंदा करते हुए मातृभूमि विचार मंच के संयोजक एवं भाजपा नेता गजेन्द्र यादव ने कहा कि लद्दाख के गलवान घाटी में जो दुखद घटना हुई हैं। जिसमें हमारे भारतीय सेना के 20 जवान वीरगति को प्राप्त हुए। जिसमें चीनी सेना के द्वारा धोखे में रखकर यह गृणित अपराध किया गया हैं। यह चीन का विश्वासघाती रवैय्या रहा हैं। क्योंकि दोनों देशों के बीच में बातचीत में टेबल पर यह सुनिश्चित किया गया था कि चीनी सैनिक वास्तविक नियंत्रण रेखा से पीछे हटेंगे। जब रात्रि में भारतीय सेना टुकड़ी वास्तविक नियंत्रण रेखा को देखने पहुंची तो चीनी सैनिक पीछे नहीं हटे और ना ही चीनी सैनिकों ने अपनी वास्तविक स्थिति बदली थी और ना ही पीछे हट रहे थे। बल्कि वे अपने पूर्व प्लान के तहत सीमेंटेड रॉड और पत्थरों से निहत्थे सैनिकों पर टुट पड़े जिसमें चीन का दोगलापन एवं विश्वाघात उजागर हुआ है जो 1962 से हमारे साथ करता आ रहा है। इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए गजेन्द्र यादव ने सभी लोगों से यह भी अपील कि है आज पूरा विश्व कोरोना महामारी का दंश झेल रहा है वह चीन की बड़ी साजिश हैं। जिससे समृद्ध राष्ट्र देशों की आर्थिक स्थिति पूर्ण रूप से कमजोर पड़ जाए। आज भारतीय सेना के नवजवान सैनिक हमारी सुरक्षा के लिए नियंत्रण रेखा पर तैनात है और चीनी सैनिकों से युद्ध लड़ रहे हैं। सभी भारतीय मिलकर चीनी सामानों का बहिष्कार करें और जो सभी फोन पर टिकटॉक एप है उसका भी बहिष्कार करें। यही सभी से प्रार्थना हैं।