छत्तीसगढ़

शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के बेहतर संचालन के लिए निजी स्कूल करें सहयोग -कलेक्टर

शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के बेहतर संचालन के लिए निजी स्कूल करें सहयोग -कलेक्टर

निजी स्कूलों के संचालकों की बैठक,
भवन, शिक्षण, लाइब्रेरी सहित अन्य आधारभूत संरचनाओं के विकास के लिए समितियों का गठन,

रिपोर्ट कान्हा तिवारी
जांजगीर चांपा 17 जून 2020/ जांजगीर और सक्ती में प्रारंभ हो रहे शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूलों में आधारभूत संरचनाओं के विकास तथा सुव्यवस्थित रूप से 1 जुलाई को कक्षाओं की शुरुआत करने आज कलेक्टर श्री यशवंत कुमार की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई।
निजी स्कूलों के संचालकों, प्राचार्यों को संबोधित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कुलों को एक आदर्श और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा का केंद्र बनाने, आधारभूत संरचनाएं विकसित करने सभी निजी स्कूलों संचालकों के सुझाव और सहयोग की जरूरत है। कलेक्टर ने बताया कि स्कूलों के भवन निर्माण के लिए जिला प्रशासन द्वारा कंसल्टेंट की नियुक्ति की गई है ।निर्माण विभाग के इंजीनियर और कंसल्टेंट निजी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों का भ्रमण करेंगे तथा एक आदर्श स्कूल भवन निर्माण के लिए डिजाइन, बनाकर प्रस्ताव तैयार करेंगे। कलेक्टर ने कहा कि शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूलों के लिए डिजाइन, लाइब्रेरी निर्माण, शिक्षण व्यवस्था, शिक्षकों का प्रशिक्षण सहित अन्य शैक्षणिक गतिविधियों के लिए निजी स्कूलों के सहयोग की जरूरत होगी । उन्होंने कहा कि इसके लिए समितियां गठित की जा रही है, इनमें आधारभूत संरचना, शिक्षण सहित अन्य कार्य में पारंगत और अभिरुचि रखने वाले निजी स्कूलों के प्राचार्य शिक्षकों को शामिल किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने उपस्थिति स्कूल संचालकों, प्राचार्य और शिक्षकों से सुझाव लेते हुए प्रचार्य, शिक्षकों का चयन कर समितियां गठित करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए। कलेक्टर ने कहा कि निजी स्कूल के समिति में शामिल प्रचार्य, शिक्षक अपने अनुभवोें के आधार पर अंग्रेजी माध्यम शासकीय स्कूल संचालन के लिए उत्कृष्ट सुझाव दें ताकि उन्हें अपनी सहभागिता पर गर्व महसूस हो ।
कलेक्टर ने शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में 1 जुलाई से प्रारंभ हो रही ऑनलाइन कक्षाओं के लिए निजी स्कूलों के परांगत शिक्षकों को प्रशिक्षण देने नामों की सूची जिला शिक्षा अधिकारी को देने के निर्देश प्राचार्य को दिए। समय-समय पर जरूरतों के के मुताबिक उन शिक्षकों की बैठक आहूत की जाएगी। कलेक्टर ने शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की लाइब्रेरी के लिए पुस्तकों की सूची देने निजी स्कूलों के लाइब्रेरियान के नाम पता देने कहा। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी और जांजगीर सक्ती के हायर सेकेंडरी स्कूलों के शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के प्राचार्य को निजी स्कूलों भ्रमण करने तथा निर्देशित कार्यों को मुर्तरूप देने के निर्देश दिए ।
बैठक में कलेक्टर ने बताया आगामी एक सप्ताह के भीतर दोनों अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के लिए शिक्षको की पद स्थापना की कार्यवाई पूरी हो जाएगी। इन शिक्षकों का प्रशिक्षण और क्षमता विकास के लिए उन्होंने निजी स्कुलों से सहयोग का अनुरोध किया ।उन्होने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित कर कहा कि इन शिक्षकों का प्रशिक्षण की कार्रवाई 1 जुलाई के पूर्व अनिवार्य रूप से पूरा करें।
बैठक में कलेक्टर ने निजी स्कुलों के संचालको, प्रचार्याे से शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कुल के बेहतर संचालन और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए विभिन्न बिंदुओ पर सुझाव मांगे। कलेक्टर ने कहा कि गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए अच्छे सुझावों का मान्य कर उन्हें लागू करने की कार्यवाई की जाएगी।
बैठक में एडीएम श्रीमती लीना कोसम, जिला पंचायत सीईओ श्री तीर्थराज अग्रवाल भी मौजुद थे।

Related Articles

Back to top button