Uncategorized
जिले में अब तक 137 मिलीमीटर औसत वर्षा
जिले में अब तक 137 मिलीमीटर औसत वर्षा
नारायणपुर 17 जून 202- नारायणपुर जिले में चालू मानसून के दौरान विगत एक जून से आज 15 जून तक 137.7 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकार्ड की गयी है। इस दौरान सबसे ज्यादा 139.4 मिलीमीटर बारिश ओरछा विकासखंड में हुई है। कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार नारायणपुर विकासखंड में 135.9 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकार्ड की गई । वही ओरछा विकासखंड में 139.4 मिलीमीटर वर्षा हुई। गत वर्ष इसी अवधि में जिले में 116.4 औसत मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गयी थी ।