छत्तीसगढ़
भानपुरी:नि:शक्त दंपति को मिला विधायक द्वारा 50 हजार रुपए का अंशदान

भानपुरी:नि:शक्त दंपति को मिला विधायक द्वारा 50 हजार रुपए का अंशदान
भानपुरी- समाज कल्याण विभाग द्वारा नि:शक्त व्यक्तियों के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा विवाह प्रोत्साहन अंशदान योजना के अंतर्गत बस्तर ब्लॉक की ग्राम पंचायत मुरकूची निवासी राजेंद्र सेठिया पत्नी मालती को 50 हजार रुपए की राशि विधायक चंदन कश्यप के द्वारा प्रदान किया गया।
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि शालिक राम बघेल, जनपद सदस्य नानू कश्यप, धनुर्जय नेताम, सोमारू राम कश्यप, अनिल बघेल ,आदि मौजूद रहे।