देश दुनिया

देश में कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा दस हजार के पार, 1500 से ज्यादा मौतों की रिव्यूइंग जारी | Death toll of corona infected in India crosses ten thousand on 16th june 2020 | nation – News in Hindi

देश में कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा दस हजार के पार, 1500 से ज्यादा मौतों की रिव्यूइंग जारी

(AP Photo/Manish Swarup)

दिल्ली (Delhi) और महाराष्ट्र (Maharashtra) में सैंकड़ों की संख्या में कोरोना संक्रमितों की मौतें (Coronavirus Deaths In India) फिलहाल रिव्यू की जा रही हैं.

नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते देश भर में मंगलवार को मौतों का आंकड़ा दस हजार पार कर गया. दिल्ली और महाराष्ट्र में सैंकड़ों की संख्या में कोरोना संक्रमितों की मौतें फिलहाल रिव्यू की जा रही हैं. दिल्ली में जहां 437 तो वहीं महाराष्ट्र में 1409 कोरोना संक्रमितों की मौत रिव्यू किया जा रहा है. देश भर में मंगलवार को 2,004 मौतें हुई जिसमें 1,672 मौतों की रिव्यूइंग जारी है. मंगलवार को मृतकों का आंकड़ा 10,951 तक पहुंच गया.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Coronavirus In India) में मंगलवार को 93 लोगों की मौत हुई जो अब तक एक दिन में होने वाली मौतों में सबसे ज्यादा है. प्रदेश में फिलहाल 44,688 मामले हैं जिसमें 1,837 लोगों की मौत हो चुकी है. एक दिन में प्रदेश की केस फैटेलिटी रेट (CFR) 3.3 फीसदी से बढ़कर 4.1 फीसदी हो गई.

महज 17 दिनों में 5,000 मौतें हुईं
हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार नाम ना बताने की शर्त पर एक दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि ‘प्रदेश में मौत के आंकड़ों में इजाफे की वजह यह है कि डेथ कमिटी ने बीते चार दिनों में हुई मौतों और परिजनों को दिये गये शवों का रिव्यू किया. कुछ मौतें क्लर्क या तकनीकी खामियों की वजह से छूट गई थीं. इनमें से कई मौतों पर रिव्यू पहले से रुका हुआ था.’वहीं महाराष्ट्र में मंगलवार को 81 लोगों की मौत हुई. जिसके बाद प्रदेश में मौतों की संख्या 5,537 पहुंच गई है. प्रदेश में फिलहाल कोरोना  के 1,13,445 मामले हैं और मौतों के नये आंकड़ों के बाद CFR 3.7 से 4.9 पहुंच गया है.

वहीं पूरे देश में मंगलवार को सीएफआर 2.9 फीसदी से 3.4 फीसदी पहुंच गया. देश भर में 3,53,853  कोरोना मामलों में से 11,919 की मौत हो चुकी है. जहां पहले 5,000 मौतों में 80 दिन लगे वहीं महज 17 दिनों में 5,000 मौतें हुईं, जबकि पिछले हफ्ते 2,500 से अधिक कोरोना संक्रमितों की मौत हुई थी. भारत में कोविड -19 के कारण पहली मौत 12 मार्च को हुई थी जिसमें 76 वर्षीय एक व्यक्ति सऊदी अरब से कर्नाटक स्थित कलबुर्गी लौटा था.



First published: June 17, 2020, 7:15 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button