प्रधानमंत्री मोदी ने कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो से कोविड त्रासदी के दौर में सहयोग बढ़ाने पर की चर्चा । PM Narendra Modi spoke on phone today with Justin Trudeau, PM of Canada | nation – News in Hindi
पीएम मोदी की कनाडा के पीएम से बातचीत की (फाइल फोटो, ANI)
पीएम मोदी (PM Modi) की कनाडा (Canada) के पीएम से बातचीत के दौरान दोनों ही नेताओं ने एक दूसरे को अपने देशों में कोविड-19 महामारी (Covid-19 Pandemic) को लेकर परिस्थितियों की जानकारी दी.
पीएम मोदी (PM Modi) की कनाडा (Canada) के पीएम से बातचीत के दौरान दोनों ही नेताओं ने एक दूसरे को अपने देशों में कोविड-19 महामारी (Covid-19 Pandemic) को लेकर परिस्थितियों की जानकारी दी. साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य और आर्थिक त्रासदी के दौरान अंतरराष्ट्रीय सहयोग बढ़ाने की संभावनाओं पर भी बातचीत की. इस बात की जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई.
भारत-कनाडा साझेदारी को मानवीय-मूल्यों को आगे बढ़ाने के लिये किया जायेगा इस्तेमाल
प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया, दोनों ही नेता भारत-कनाडा साझेदारी का COVID-19 के बाद की दुनिया में अच्छे बल के तौर पर इस्तेमाल करन को लेकर राजी हुये. इसमें वैश्विक बातचीत में मानवीय मूल्यों को आगे बढ़ाना भी शामिल है.
They agreed that the India-Canada partnership can be a force for good in the post-COVID world, including for advancing humanitarian values in the global discourse: Prime Minister’s Office (PMO) https://t.co/rXuEPj4pXs
— ANI (@ANI) June 16, 2020
यह भी पढ़ें: खड़से का दावा, रेमडेसिवीर उपलब्ध नहीं होने से गई BJP के पूर्व MP जावले की जान
First published: June 17, 2020, 12:11 AM IST