सडक पर कचरा डालने वाले से निगम ने जुर्माना भी लिया और कचरा वापस उठाकर डलवाया कूड़ेदान में

DURG:- सुरेश कोठारी पदमनाभपुर र्वाउ 45 निवासी के यहॉ से घर का कचरा सड़क किनारे डाले जाने पर आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देशानुसार स्वास्थ्य अधिकारी ने सुरेश कोठारी के निवास पहुचकर 500 रु0 जुर्माना लिया। साथ ही सडक किनारे फेके गये कचरे को वापस उठवाकर कूडेदान में वापस डलवाया गया। कार्यवाही के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ताए दरोगा रामलाल भट्टए सुपरवाईजर व अन्य टीम उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि आज निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन द्वारा पदमनाभपुर सहित महाराजा चैकए कसारीडीह आदि क्षेत्र का भ्रमण कर सफाई कार्य का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पदमनाभपुर में सुरेश कोठारी के यहॉ से घर का कचरा स?क किनारे फेकते पाया गया। निगम आयुक्त ने तत्काल स्वास्थ्य अधिकारी को बुलाकर कार्यवाही करने निर्देश दिये। स्वास्थ्य अधिकारी ने सुरेश कोठारी के निवास में जाकर 500 रु0 का जुर्माना काटा और फेके गये कचरे को वापस उठवाकर कूडेदान में डलवाया गया। स्वास्थ्य अधिकारी ने हिदायत देते हुये कहा दोबारा कचरा बाहर नहीं फेकनाए निगम की रिक्शा कचरा गाड़़ी को ही कचरा देवें। निगम आयुक्त ने शहर के समस्त आम नागरिकों से अपील कर कहा कि नगर निगम द्वारा घर.घर जाकर रिक्शा कचरा गाडी से कचरा लिया जा रहा है। अत: अनुरोध है कि घरों और दुकानों का कचरा सडक किनारे या नालियों में ना फेकें। आपके द्वारा नालियों में फेका गया कचरा नालियों में जाकर फंसता है और बारिश के समय बस्तियों में पानी जाम होने की स्थिति निर्मित होगी । अत: निगम द्वारा किये जा रहे कार्य में सहयोग प्रदान करें।