छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बीएसपी के जनस्वास्थ्य विभाग कोरोना और डेंगू के रोकथाम हेतु निरंतर कर रहा है प्रयास

BHILAI:- भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएँ विभाग के अन्तर्गत संचालित जनस्वास्थ्य विभाग की समर्पित टीम ने लॉकडाउन में छूट के बावजूद कोरोना संक्रमण के रोकथाम और नियंत्रण के लिए संयंत्र के भीतर विभिन्न विभागों एवं टाउनशिप के विभिन्न सेक्टरों में सैनिटाइजेशन, फोगिंग तथा कीटनाशक दवाओं का निरंतर छिड़काव कर रहा है। सैनिटाइजेशन के समर्पित इन सैनिकों ने कोरोना के खिलाफ एक जंग छेड़ दिया है। ये योद्धा संयंत्र के भीतर और बाहर ऐसा कार्य कर दिखाया कि आज सम्पूर्ण संयंत्र बिरादरी बेखौफ होकर उत्पादन में लगी हुई है।

जनस्वास्थ्य विभाग की इस समर्पित टीम ने डेंगू के भी रोकथाम और नियंत्रण के लिए भी अपनी कमर कस ली है। टाउनशिप के विभिन्न सेक्टरों में मलेरिया आयल का स्प्रे तथा टेमिफोस दवा का वितरण किया जा रहा है। विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी जनस्वास्थ्य विभाग ने डेंगू के रोकथाम हेतु अभियान का आगाज किया है। नगर सेवाएँ विभाग के मुख्य महाप्रबंधक श्री पी के घोष के नेतृत्व में सम्पूर्ण अभियान प्रारंभ किया गया है।

संयंत्र के भीतर सैनिटाइजेशन जारी

लॉकडाउन में छूट के बावजूद संयंत्र का पीएचडी विभाग ने कोरोना रोकथाम हेतु अपना प्रयास निरंतर जारी रखा हुआ है। अपने प्रयासों में और अधिक तेजी लाई है। वर्तमान में भी पीएचडी द्वारा संयंत्र के भीतर कोविड-19 के रोकथाम का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण के रोकथाम और नियंत्रण के साथ-साथ संयंत्र के विभागों में प्रचालन कार्य सुचारू गति से संचालित हो, इसके मद्देनजर 15 जून, 2020 को संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस-8, स्टील मेल्टिंग शाप-3, सिंटर संयंत्र-3, कोक ओवंस, जनसम्पर्क विभाग, इस्पात भवन एवं अन्य विभागों में सैनिटाइजेशन किया गया। इस कार्य को उप महाप्रबंधक (पीएचडी) श्री के के यादव के देखरेख में पीएचडी की यह टीम निरंतर काम कर रही है। जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा इस कार्य में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

टाउनशिप में भी किया सैनिटाइजेशन

बीएसपी के जनस्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के रोकथाम हेतु संयंत्र व कार्यालय के अतिरिक्त टाउनशिप के विभिन्न संस्थानों को भी सैनिटाइज कर रहा है। जिसके तहत 15 जून को सेक्टर-6 के बीएसएफ सेन्टर, अग्रसेन भवन, एमजीएम स्कूल, डीपीएस, स्कूल, राधाकृष्ण मंदिर, श्री जगन्नाथ मंदिर, सेक्टर-6 तथा रिसाली ब्लाक-300 से 308 शामिल है। विशेष रूप से जिन क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं उन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान केन्द्रित किया गया है।

डेंगू से बचाव हेतु टेमिफॉस का वितरण

बीएसपी के जनस्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के साथ-साथ अब डेंगू के खिलाफ भी जंग छेड़ दिया है। डेंगू नियंत्रण और रोकथाम के लिए विभिन्न सेक्टरों में टेमिफॉस दवा का वितरण तथा जमे पानी में मलेरिया ऑयल डाला जा रहा है। इस अभियान के तहत अब तक करीब 23,000 घरों में टेमिफॉस वितरित किया जा चुका है। वर्तमान में अब तक सेक्टर-1 से लेकर सेक्टर-10 तक, रिसाली, रूआबाँधा, मरौदा व हॉस्पिटल सेक्टर में टेमिफॉस दवा का वितरण किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त टेमिफॉस के घोल का विभिन्न सेक्टरों के दुकानदारों, सर्वेन्ट क्वाटर्स व आसपास बने झुग्गी-झोपडिय़ों में भी वितरण किया गया।

Related Articles

Back to top button