मुरमुंदा सरपंच ने गौठान में वृक्षारोपण कर मनाया अपना जन्मदिन
DURG:- जिले के धमधा विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम मुरमंदा के सरपंच ने परमानंद साहू ने अपने जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए गांव के गौठान में वृक्षारोपण करते हुए अपने शुभचिंतकों द्वारा लाये गये कई केक काटकर अपना जन्मदिन की खुशिया मनाई । इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य आकाश कुर्रे, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष केदार वर्मा, धमधा जनपद पंचायत में एनआरलेन शायरा एवं पंच और बडी संख्या में महिलाओं समूह की औरते तथा ग्रामीण उपस्थित थे।
इस दौरान बड़ी संख्या में सरपंच श्री साहू के चाहने वाले लोग पहुंचे थे जिसके कारण अल्फाबेटिक हिसाब से लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाते हुए उनको खडा कर उनके द्वारा लाये गये केक को सरपंच परमानंद साहू ने बारी बारी काटा और सभी ने सरपंच परमानंद को केक खिलाकर उनको जन्मदिन की बधाई दी एवं जन्मदिन पर उनके द्वारा किये गये वृक्षारोपण की भूरि भूरि प्रशंसा की।
इस अवसर पर सरपंच परमानंद साहू ने कहा कि मेरे जन्मदिन पर वृक्षारोपण करने का यह उद्देश है कि इससे अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिले ताकि अपने जन्मदिन के अलावा हर खुशी के मौक पर पेड़ों के पौधो का रोपण करे। इसके अलावा हमारे गांव में हमेशा हरियाली बनी रहे। इसलिए हमारा सतत प्रयास है कि हमारे गांव के तालाब के किनारे, श्मशान घाट, गौठान सहित हर जगह हरियाली और खुशहाली रहे। आज वृक्षारोपण का कार्य यहां के विधायक एवं प्रदेश के पीएचई मंत्री गुरू रूद्र कुमार के मार्गदर्शन में किया गया है। मंत्री श्री गुरू स्वयं इस कार्यक्रम में आने वाले थे, लेकिन अचानक कुछ शासकीय कार्य आ जाने से वे नही आ पाये।
वहीं जिल पंचायत सदस्य आकाश कुर्रे ने इस दौरान कहा कि वृक्षारोपण यही नही बल्कि हर एक जगह पर होनी चाहिए। आज बहुत ही अच्छा दिन है कि हमारे संपरपंच परमानंद साहू का जन्मदिन है और अच्छे दिन में वृक्षारोपण करना आज बहुत ही ये अच्छा कार्य हो रहा है। लोगों को अपने जन्मदिन और हर खुशी के अवसर पर कुछ अलग कार्य करना चाहिए जैसे वृक्षारोपण के अलावा गरीब बच्चों को कापी पुस्तक सहित जरूरमंदों को उनके जरूरत के हिसाब से सामानों का वितरण करना चाहिए।
ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हीरा वर्मा ने इस दौरान कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री और और मंत्री गुरू रूद्र कुमार के निर्देश पर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र गौठान का निर्माण कर संचालन किया जा रहा है। आज हमारे सरपंच परमानंद का जन्मदिन है, आज उनके जीवनकाल में एक और कार्य जुड़ गया वृक्षारोपण का। पेड़ लगाये पुण्य मिलेगा और इससे हरियाली बढेगी। जितना अधिक पेड़ लगेगा उतना प्रदूषण कम होने के साथ ही वातावरण शुद्ध होगा और बरसात के मौसम में भी सही तरीके से बारिश होगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री के मंशानुसार प्रदेश सहित दुर्ग जिले के भी हर गांव में गौठान बनाया गया है, इससे जहां घुमंतु गायों को रहने का एक स्थान मिलेगा और कोई भी गाय न ही भूख मरेंगेऔर न ही झिल्ली प्लास्टिक खाकर। इसके अलावा इनसे हमें दूध मिलेगा और गोबर से जैविक खाद बडी मात्रा में बनेगा जो खेतों में उत्पादन के लिए बहुत ही उपयोगी है।
वहीं श्री वर्मा ने कोरोना महामारी को लेकर कहा कि लोगों को इस बिमारी से बचने के लिए पहले सतर्कता बरतनी होगी। अतिआवश्यक काम हो तो ही लोग घर से बाहर निकले एवं निकलते समय मुंह पर मास्क लगाये, हाथों को सेनेटाईज करें और बार बार हाथ धोये, गरम पानी पिये सोशल डिस्टेंसिंगक का पालन करे और सरकार द्वारा इसके लिए बनाये गये गाईडलाईन का पालन करें।
वही इस दौरान जनपद पंचायत धमधा में कार्यरत मोहतरमा शायरा ने कहा कि वे जनपद पंचायत में पदस्थ है और उनका कार्य महिला स्व सहायता समूहों को आजिविका के साधन उपलब्ध कराना एवं उनके आर्थिक स्थिति को स़दृण करना तथा उनके सामाजिक स्तर को उपर उठाने का कार्य करना है। आज यह जानकर बहुत ही खुशी हुई कि सरपंच परमानंद का आज जन्मदिन है और वे आज अपने जन्मदिन पर अपने गांव के गौठान में लगभग सौ के करीब बरगद, नीम, सागौन, गुलमोहर सहित अन्य प्रजाति के पौधों का रोपण करवा रहे है। सरपंच श्री साहू मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप अपने क्षेत्र में बहुत ही बढिया कार्य कर रहे है और मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट को आगे बढाने का कार्य कर रहे है। गौठान में वृक्षारोपण करने से यहां जनवरों के लिए भी अच्छा वातावरण रहेगा। गौठान के कारण गायों से हमे दुध दही मिलेगा और साथ ही इनके गोबर से जैविक खाद बनेगा जो खेतों में उत्पादन बढाने का काम आयेगा जो हमारेलिए बहुत ही लाभदायक होगा। क्योकि आज हमारे गांव देहात के लोग जैविक खाद की जागह रासायनिक खाद का उपयोग कर रहे है जिससे कारण कैंसर सहित अन्य कई प्रकार की बिमारियां लोगों को हो रही है, इससे भी हम सबका बचाव होगा।
इस आयोजन मे मुरमुंदा के सरपंच परमानंद साहू उपसरपंच धर्मेन्द्र साहू पंचगण बीरेंद्र साहू, तेजराम पटेल, निर्मला चेलक, माधुरी सौरभ, मालती साहू, रितिका साहू, स्वाती डहरे, धन्नू गायकवाड़, यमुना साहू एवं ब्लॉक कोंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हीरा वर्मा जी, जिला सदस्य आकाश कुर्रे जी, जनपद अध्यक्ष सरस्वती रात्रे तथा ग्रामीणों के साथ मिलकर ग्राम गौठान में वृक्षा रोपण किया गया !