अवैध रूप से बन रहे 10 फीट ऊंची दीवार को निगम की टीम ने ढहाया
BHILAI:- नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत जोन क्रमांक 4 और जोन क्रमांक 2 के सीमा क्षेत्र छावनी से एसीसी चौक के मध्य नंदनी रोड में साहू पेट्रोल पंप के पास बच्चा सिंह द्वारा नया दुकान बनाने के लिए अवैध रूप से बाउंड्री वाल का निर्माण किया जा रहा था जिसकी शिकायत प्राप्त होने पर 10 फीट ऊंची दीवार को आज ढहा दिया गया, जमीन निगम क्षेत्र अंतर्गत जिला उद्योग केंद्र की बताई जा रही है! जोन क्रमांक 4 एवं जोन क्रमांक 2 के सीमा क्षेत्र होने पर दोनों ही कार्यालय के सहायक राजस्व अधिकारी मौके पर मौजूद रहकर कार्यवाही किए! उपायुक्त अशोक द्विवेदी ने कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे जिस पर आज बाउंड्री वाल को हटाने की कार्यवाही की गई! अवैध निर्माण पर लगातार निगम द्वारा कार्रवाई की जाती रही है, आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी भी इस मामले में सख्त है और अधिकारियों को निर्देश दिए हुए हैं! नंदनी रोड के औद्योगिक क्षेत्र में अवैध बाउंड्री वॉल निर्माण तत्पश्चात दुकान निर्माण करने की शिकायत मौखिक रूप से निगम के अधिकारियों को प्राप्त हुई थी, प्राप्त सूचना एवं शिकायत की जांच करने पर निर्माणकर्ता, निर्माण संबंधी दस्तावेज दिखाने में आनाकानी करते रहे तथा मौके पर किसी भी प्रकार के दस्तावेज नहीं दिखा पाए जिसके बाद निर्माणाधीन दीवार को बेदखली करने की कार्यवाही की गई! दोपहर लगभग 2:00 बजे निगम के उप अभियंता निकहट सबरीन, सहायक राजस्व अधिकारी बालकृष्ण नायडू एवं संजय वर्मा, जोन के स्वास्थ्य अधिकारी अनिल मिश्रा द्वारा तोडफ़ोड़ दस्ते के साथ मौजूद रहकर कार्यवाही किए!