गोड़वाना की गौरव वीरागंना रानी दुर्गावती की प्रतिमा उपेक्षा का शिकार अव्यवस्था देख भड़के गोंडवाना समाज के लोग
DURG:- विगत दिनों सिविल लाईन स्थित गोंडवाना की गौरव वीरागंना रानी दुर्गावती की प्रतिमा स्थल पर 24 जून को शहादत दिवस पर श्रद्धांजली की तैयारी करने समाज प्रमुखो के साथ जाकर देखा गया जिसे देखकर कर समाज के लोगों का मन दुखी हो गया। वहां पर की गंदगी, कचरा, शराब की बोतले,टूटी हुयी तीर, जीर्णषीर्ण तोप, टूटा
फूटा मार्बल, अव्यवस्थित सूखा पेड़ पौधा, फल विक्रेताओं द्वारा अपना फल की टोकरी को प्रतिमा स्थल के अंदर अवैध रूप से रखना षाम होते ही षराबियों, असामाजिक तत्वों का जमघट लगाना प्रतिमा स्थल की दीवाल पर पेषाब करने के लिए उपयोग करते देख सभी को भावनात्मक ठेस पहुंचा है,आज दुर्ग षहर में षहीदो, बलिदानियों, महापुरूशों की चंद प्रतिमा ही चौक चौराहों पर लगाया गया हैं किन्तु इन प्रतिमाओं स्थल की सुरक्षा, सौन्दर्यीकरण, साफ सफाई का जिम्मेदारी न समझना षासन प्रषासन की निश्क्रियता लापरवाही को उजागर करता है जबकि गत वर्श भी समाज की उपिस्थति में जनप्रतिनिधियों,नगर निगम प्रषासनिक अधिकारी को इसी समस्या से अवगत कराया गया था बल्कि जनप्रतिनिधियों के द्वारा सौन्दर्यीकरण के नाम पर राषि की घोशणा भी की गई थी, कोई भी प्रतिमा जनभावना के अनुरूप आस्था के साथ जनमानस में प्रेरणादायी के लिए लगाया जाता है।
समाज प्रमुख राकेष ठाकुर ने बताया कि इस बात को लेकर जनप्रतिनिधी, षासन प्रषासन के समक्ष पुन: मिलकर प्रतिमा के आसपास की सौन्दर्यीकरण, प्रतिमा की सुरक्षा, साफ सफाई की मांग गोड़वाना समाज के साथ करेंगे। इस अवसर पर सर्वश्री ए.आर.धुव, श्रीमती ममता अरमो, गैंद सिह नेताम, प्रकाष नेताम, विजेष बर्वे, अध्यक्ष संत रवि दास समाज, बर्वे राम जोषी अनुसूचित जाति प्रकोश्ठ दुर्ग उपस्थित थे।