उचित मूल्य दुकानों के संचालन हेतु आवेदन आमंत्रित
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/06/IMG_20200606_134209-9.jpg)
उचित मूल्य दुकानों के संचालन हेतु आवेदन आमंत्रित
कांकेर- विकासखण्ड कोयलीबेड़ा के अनुविभागीय पखांजूर अंतर्गत 08 नवगठित ग्राम पंचायतों राधानगर, गोविंदपुर, जानकीनगर, स्वरूपनगर, छोटेबेठिया, ओरछागांव, जिरामतराई और मेण्ड्रा नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकान को आबंटित किया जाना है, जिसके लिए 23 जून तक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पखांजूर में आवेदन आमंत्रित किया गया है। नवीन उचित मूल्य दुकान संचालन के लिए पात्र एजेंसियों जैसे-वृहत्ताकार आदिम जाति बहुद्देशीय सहकारी समिति लेम्पस, ग्राम पंचायत, महिला स्व सहायता समूह जिनका पंजीयन जनपद पंचायत कोयलीबेड़ा (एनआरएलएम) के तहत कम से कम तीन माह पूर्व पंजीकृत हुआ हो एवं उसे सामाजिक, आर्थिक क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव हो, वन सुरक्षा समिति, अन्य सहकारी समिति जिनका पंजीयन छत्तीसगढ़ सहकारी सोसायटी अधिनियम अथवा छत्तीसगढ़ स्वायत सहकारिता अधिनियम के अधीन तीन माह पूर्व से हुआ हो, वे उचित मूल्य दुकान संचालन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय पखांजूर में कार्यालयीन दिवस व समय पर संपर्क किया जा सकता है।