छत्तीसगढ़

पांडुका — हर मां बाप का सपना होता है कि अपने बेटा बेटी की शादी धूमधाम से करे

ब्रेकिंग न्यूज गरियाबंद

पांडुका — हर मां बाप का सपना होता है कि अपने बेटा बेटी की शादी धूमधाम से करे जिसके लिए पालक लाखो रुपए डेकोरेशन पार्टी में खर्च कर देते है ऐसे में लाक डाउन में कम सदस्य कम खर्च में विवाह सम्पन्न करना गरीब व मध्यम वर्ग के लिए वरदान साबित हो रही है। विश्वव्यापी कोरोना महामारी के प्रकोप और लॉक डाउन के चलते चैतरा के एक परिवार ने शुभाशीष समारोह बेहद सादगी के साथ आयोजित किया। वैश्विक महामारी के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए एक नव जोड़े शादी की। रविवार को चैतरा (फिंगेश्चर) से तुलसी साहू के सुपुत्र व सुपुत्री का विवाह प्रशासन से अनुमति लेकर लाक डाउन के सभी नियमों का पालन करते हुए 10 सदस्यों की मौजूदगी में शादी की। इस दौरान उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया। साथ ही शादी में खाने से लेकर डेकोरेशन में खर्ज होने वाले लाखों रुपए की बर्बादी होने से भी रोका। नव दंपति बने दूल्हे-दुल्हन की शादी की इलाके में जमकर चर्चा हो रही है। दूल्हा-दुल्हन परिवार के पांच-पांच सदस्यों संग आया। वर-वधू ने एक दूसरे को जय माला पहनाते, परिक्रमा करने के बाद सात जन्मों तक साथ रहने का वादा किया। इस दौरान उन्होंने सोशल डिस्टेंस की गाइडलाइन का ध्यान रखा। अपना समय व धन भी बचाया। नव दंपति छन्नू , खेमिन, भूलेसू ,सरिता ने सभी से शासन के नियमों का पालन करने की भी अपील की।

Related Articles

Back to top button