कलेक्टर ने भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना का निरीक्षण किया
कलेक्टर ने भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना का निरीक्षण किया
भोरमदेव, सरदार वल्लभ भाई पटेल शक्कर कारखाना के अधिकारियां की ली बैठक
कवर्धा, 16 जून 2020। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना के प्रबंध निदेशक और सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया के प्रबंध निदेशक का शक्कर कारखाना के गुणवत्तापूर्ण संचालन तथा किसानों के हित को सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक बैठक ली। कलेक्टर ने बैठक में कारखाना के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में भोरमदेव सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना मर्यादित कवर्धा में पेराई सीजन 2020-21 प्रांरभ होने से पूर्व तैयारियों का जायजा लेने के लिए कबीरधाम जिले के कलेक्टर एवं प्राधिकृत अधिकारी श्री रमेश कुमार शर्मा द्वारा आज भोरमदेव सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना मर्यादित कवर्धा का भ्रमण कर कारखाना प्रबंधन के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक लेकर आगामी पेराई सीजन 2020-21 प्रांरभ होने के पूर्व तैयारियों का जायजा लिया। कलेक्टर द्वारा गन्ना किसानां को अधिक से अधिक सुविधा उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया तथा कारखाना प्रबंधन के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि गन्ना विक्रेता किसानों को गन्ना आपूर्ति पर्ची जारी करने से लेकर तौल तक एस.एम.एस. की सुविधा उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने पेराई सीजन के दौरान कारखाना में अचानक ब्रेक डाउन होने अथवा कारखाना बंद होने की स्थिति में कृषकों को कोटवार के माध्यम से मुनादी कराकर जानकारी देने के साथ-साथ ही एस.एम.एस. के माध्यम से भी सूचना देने हेतु कारखाना प्रबंधन को निर्देश दिये गये। समीक्षा बैठक के दौरान नवपदस्थ प्राधिकृत अधिकारी के द्वारा समीक्षा बैठक के दौरान कारखाना के मैन्टेनेन्स कार्यो की प्रगति, गन्ना क्षेत्र सर्वेक्षण की प्रगति, गोदाम में शक्कर भण्डाण एवं शक्कर के उचित रख-रखाव एवं विक्रय तथा किसानो को भुगतान की प्रगति की जानकारी प्राप्त की गई। बैठक में अनुभागीय अधिकारी राजस्व बोड़ला श्री विनय कुमार सोनी, कारखाना के प्रबंध संचालक श्री भूपेन्द्र कुमार ठाकुर, श्री दिलिप जायसवाल, श्री डी.सी. गोटिया एवं कृष्ण कुमार यादव विशेष रूप से उपस्थित थे।