CM से चर्चा LIVE: कोरोना वायरस पर मुख्यमंत्रियों के साथ PM मोदी की बैठक जारी | Live Updates narendra modi talks chief ministers over covid 19 india coronavirus lockdown | nation – News in Hindi
पीएम मोदी कर रहे हैं 21 राज्यों के सीएम से बातचीत.
पीएम मोदी (Narendra Modi) मंगलवार को 21 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोविड 19 (Covid 19) पर चर्चा कर रहे हैं. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कुल मामले बढ़कर 3,43,091 हो गए हैं.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मुख्यमंत्रियों चर्चा में पीएम मोदी ने देश में कोरोना वायरस के कारण हो रही मौतों पर दुख जाहिर किया. उन्होंने कहा कि महामारी के समय में किसी भी भारतीय की मौत के बारे में जानना दुखदायी है.
आज इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों से हो रही चर्चा
16 जून को 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से प्रधानमंत्री की बातचीत हो रही है. इनमें पंजाब (Punjab), असम, केरल (Kerala), उत्तराखंड, झारखंड, छत्तीसगढ़, त्रिपुरा, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, गोवा, मणिपुर, नागालैंड, लद्दाख, पुडुचेरी, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम, अंडमान और निकोबार, दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव, सिक्किम और लक्षद्वीप शामिल हैं.
पीएम मोदी कर रहे हैं सीएम से बातचीत.
राज्यों को मिल सकते हैं और अधिकार
सूत्रों की मानें तो इस बैठक में केंद्र सरकार इस महामारी की रोकथाम को लेकर राज्यों को अधिकार दे सकती है. साथ ही केंद्र सरकार राज्यों के साथ नजदीकी समन्वय पर जोर देगी. सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्रियों से उनकी राय मांगेंगे और एक सामान्य रणनीति तैयार की जाएगी कि आगे अनलॉक 1.0 (Unlock) का विस्तार कैसे किया जाए और किन शहरों में सख्ती से लॉकडाउन की प्रक्रिया बढ़ाई जाए.
PM @narendramodi will interact with state Chief Ministers on the 16th and 17th. pic.twitter.com/RWGeanxgHd
— PMO India (@PMOIndia) June 12, 2020
देश में 3,43,091 कोरोना केस
देश में पिछले 24 घंटे में 10,215 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हुए हैं. देश में ठीक होने वाले कुल लोगों की संख्या 1,80,013 हो गई है. भारत में कोविड 19 का रिकवरी रेट बढ़कर 52.47 फीसदी हो गया है. देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 3,43,091 हो गए हैं. साथ ही देश में 9900 लोगों की मौत हो चुकी है.
First published: June 16, 2020, 3:27 PM IST