जांजगीर –
के ग्राम पुटपुरा में
मां जगत जननी जगदंबा श्री मां मनका दाई के प्रांगण में श्री बांग्ला मुखी माता का विशेष पूजन आराधना करते हुए नजर आए आचार्य आदि
रिपोर्ट कान्हा तिवारी
आचार्य श्री परम् पूज्य श्री एवरेश तिवारी जी ने बताया कि मां बगलामुखी का अनुष्ठान ब्रह्मास्त्र है मारण मोहन उच्चाटन वशीकरण श्री मां बगलामुखी के जो मंत्र है उनके द्वारा जो असंभव है वह भी इस मंत्र के माध्यम से संभव हो जाता है आयु ऐश्वर्य सुख समृद्धि की भी प्राप्ति होती है श्री बंगलामुखी मां के आराधना से न्यायालय इत्यादि मैं कठिन से कठिन मुकदमा रुका हुआ है वह सम्पूर्ण हो जाते हैं