मुंगेली क्वारंटीन सेंटर में बच्ची की मौत जिले के पथरिया विकासखंड के बावली गांव में क्वारंटीन सेंटर में एक 12 की लड़की की मौत हो गई
मुंगेली क्वारंटीन सेंटर में बच्ची की मौत जिले के पथरिया विकासखंड के बावली गांव में क्वारंटीन सेंटर में एक 12 की लड़की की मौत हो गई।
रिपोर्ट कान्हा तिवारी
बिलासपुर। मुंगेली जिले के क्वारंटीन सेंटरों में लगातार लापरवाही सामने आ रही है। सेंटर में आज फिर एक एक और मौत हो गई है, जिसके बाद सरकारी अमले में हड़कंप मचा हुआ है।
जिले के पथरिया विकासखंड के बावली गांव में क्वारंटीन सेंटर में एक 12 की लड़की की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि बच्ची को दो-तीन दिनों से सर्दी और बुखार था। कल रात उसने सेंटर में ही दम तोड़ दिया। तकरीबन 7 दिन पहले से इनका परिवार उत्तरप्रदेश से लौटा था और गांव के स्कूल में बनाये गए सेंटर में ठहराया गया था। बड़ी लापरवाही उस वक्त हुई जब सेंटर के दूसरे मजदूरों द्वारा सूचना देने के बाद भी स्वास्थ्य अमला समय पर नहीं पहुंचा। लड़की के शव को कोरोना संदिग्ध मानते हुए पोस्टमार्टम के लिए बिलासपुर के सिम्स लाया गया है। इस विषय पर स्वास्थ्य विभाग और अन्य जिम्मेदार अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं।
मुंगेली कलेक्टर पी.एस. एल्मा का कहना है कि बच्ची कमजोर थी, उसे मिर्गी के दौरे भी आते थे, उसका हीमोग्लोबीन भी कम था। उसका नमूना बिलासपुर सिम्स भेजा गया है जहां कोरोना की जांच भी होगी।