गरियाबंद में मिला एक और जवान कोरोना पॉजिटिव यूपी से लौटा था c.f. जवान
ब्रेकिंग न्यूज़ गरियाबंद
गरियाबंद में मिला एक और जवान कोरोना पॉजिटिव यूपी से लौटा था c.f. जवान
गरियाबंद जिले में एक और जवान के कोरोना संक्रमित होने का मामला सामने आया है मामला छुरा थाना क्षेत्र का है c.f. का एक जवान एक कोरोना संक्रमित पाया गया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर ने इसकी पुष्टि की
एसपी राठौर ने मामले की अधिक जानकारी देते हुए बताया कि संक्रमित जवान कुछ दिन पहले ही अपने 4 साथी जवानों के साथ अपने गांव उत्तर प्रदेश से छुट्टी के बाद वापस लौटा था सभी पांचों जवानों को छोरा के सामुदायिक भवन मैं क्वारा टाइन सेंटर में रखा गया था आज इनमें से एक जवान की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है युवक को रायपुर रिफर किया जा रहा है
उन्होंने बताया कि युवक के इस दौरान थाना परिसर में आने की जानकारी प्राप्त हुई है इसलिए पूरा थाना क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर दिया गया है सभी स्टाफ का सैंपल लिया जाएगा और जांच की जाएगी
एक कोरोना मरीज चुरकीदादर
दूसरा ,सिवनी तीसरे परसदा खुर्द चौथा छुरा मे पाचवें है देवभोग ब्लॉक के बॉडी गांव मिला एक कोरोना का मरीज
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100