देश दुनिया
India china Ladakh Galwan Valley face off live updates Indian Army statement on chinese rift | India China Faceoff Live : चीनी सैनिकों के साथ टकराव में भारतीय सेना का एक अधिकारी, दो जवान शहीद | nation – News in Hindi

नई दिल्ली. लद्दाख (Ladakh) की गलवान घाटी (Galwan Vallet) में सोमवार रात चीनी सैनिकों (China PLA Army) के साथ ‘हिंसक टकराव’ के दौरान भारतीय सेना (Indian) का एक अधिकारी और 2 जवान शहीद हो गए. सेना ने यह जानकारी दी. सेना ने कहा कि भारत और चीन की सेना के वरिष्ठ अधिकारी लद्दाख में तनाव कम करने के लिये बैठक कर रहे हैं.
सेना ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, ‘गलवान घाटी में तनाव कम करने की प्रक्रिया के दौरान सोमवार रात हिंसक टकराव हो गया. इस दौरान भारतीय सेना का एक अधिकारी और दो जवान शहीद हो गए.’
गौरतलब है कि बीते पांच हफ्तों से गलवान घाटी में बड़ी संख्या में भारतीय और चीनी सैनिक आमने-सामने खड़े थे. यह घटना भारतीय सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे के उस बयान के कुछ दिन बाद हुई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि दोनों देशों के सैनिक गलवान घाटी से पीछे हट रहे हैं.