बहुचर्चित छत्तीसगढी लघु फ़िल्म “बरबाद” मंत्री कवासी लखमा के हाथों होगी रिलीज
इस फिल्म में डिप्टी कलेक्टर धनंजय नेताम और खेमलाल वर्मा महत्वपूर्ण भूमिका
केशकाल @ कोंडागांव जिला विभिन्न स्थानों से बनाया गया लघु फिल्म बरबाद । इस फिल्म के निर्देशक है दुष्यंत कुमार नाग जिन्होंने पूर्व में उषा शार्ट फिल्म बनाई थी जिसे नेशनल लेवल ऑफिसियल स्क्रीन अवार्ड से नवाजा गया था जो केशकाल हर्रापडाव के निवासी है ।
फिल्म बरबाद एक छत्तीसगढ़ी मोस्ट अवेटेड लघु फिल्म है इस फिल्म को बनने में लगभग 8 महीने का समय लगा है और इस फिल्म में मुख्य भूमिका में कोण्डागाँव के डिप्टी कलेक्टर धनंजय नेताम ने अभिनय किया है इस फिल्म में नरक फ़िल्म के दमदार एक्टर लकेश सेठिया एवं कारण लावतरे ने भी अभिनय किया है जिससे यह फ़िल्म और भी दमदार हो जाती है । इस फिल्म मे दुर्ग के डिप्टी कलेक्टर खेमलाल वर्मा ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाया है एवं मेहमान कलाकार के रूप में कोंडागांव के कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर ने भी अभिनय किया है ।
यह फ़िल्म की कहानी पूरी तरह से ग्रामीण परिवेस में आधुनिकता के ऊपर आधारित है माधव नाम के एक ग्रामीण के मौत का रहष्य इस फ़िल्म की कहानी का मूल आधार है जिसके इर्द गिर्द पूरी कहानी फिल्माई गई है इस फ़िल्म का ट्रेलर और एक सांग पहले ही यूट्यूब पर हिट रही है।छत्तीसगढ़ी शॉर्ट फिल्म बर्बाद के गाना ए बरबाद जिसे गाया था श्रीलंका के रॉक सिंगर अमिला सुंदरवान परेरा ने जो कि काफी हिट रही है यूट्यूब पर और लोगों द्वारा काफी बार देखा गया है लगभग 75000 लोगों ने इसे देखता है और पसंद किया है फिल्म में अन्य भूमिकाओं में ललित किशोर, पंकज नाग, हार्दिक श्रीवस्तव, धीरज सागर, हरीश साहू, राकेश साहू, राम साहू, पुनीत निषाद, साहिल साहू, भूपेंद्र सेठिया, वर्षा नाग एवं अन्य स्थानीय कलाकारों एवं ग्राम पाटला के ग्रामीणों के सहयोग से यह फिल्म बनाया गया है अब लोगों को बहुत बेसबरी से फ़िल्म का इंतिजार है। जो कि दिनांक 03.03.2019 को माननीय कवासी लखमा मंत्री छ. ग. शासन के द्वारा किया जाएगा।
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008