शांति नगर में हरित क्रांति लाने के लिए फुटबॉल खिलाडिय़ों ने किया श्रमदान

भिलाई। शांति नगर दशहरा मैदान के आसपास फुटबॉल खिलाडिय़ों ने स्वयं के संसाधन एवं धन एकत्रित कर नगर निगम से 100 पेड़ लेकर लगाने का संकल्प लिया जिसमें आज प्रथम दिन लगभग 45 पेड़ लगाए गए। संयोजक शारदा गुप्ता ने कहा कि पटरी इस पार एवं पटरी के उस पार विकास के साथ हरियाली में भी असमानता है जिसे नागरिकों के स्वयं के श्रमदान से हम हरित क्रांति पैदा कर सकते हैं। पटरी के इस पार तापमान में भी असमानता है सभी नागरिकों का दायित्व होना चाहिए कि अपने घर में कम से कम 5 पेड़ लगाएं आज शांति नगर दशहरा मैदान के आसपास समाजसेवी कर्मजीत सिंह ने अपना श्रमदान देते हुए 100 गड्ढे खुदवाये। नगर निगम से 100 पौधे लिए गए एवं स्वयं के खर्चे से खाद काली मिट्टी एवं आसपास के जो पेड़ बहुत बड़े हो गए थे जिनमें ट्री गार्ड की आवश्यकता नहीं थी उन ट्री गार्ड को कटर के माध्यम से स्वयं खिलाडिय़ों ने श्रमदान कर निकाला और दूसरे जगह पौधे लगाकर उन ट्री गार्ड की उपयोगिता ली । पौधे को जीवित रखने हेतु माली की व्यवस्था की गई हमारा यह संकल्प है हम सभी शांति नगर को खेल के साथ सुबह भ्रमण के समय शुद्ध हवा भी मिल सके इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व साडा़ उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह, पार्षद प्रमिला दुबे, रिंकू सिंग, विनोद सिंह, शारदा गुप्ता, गिरीश खापर्डे,कैलाश ताम्रकार, बेंजामिन तिर्की, रितेश जैन, महेंद्र यादव, अलीमुद्दीन, मोतीम खान, गजानन नायडू, कन्हैया रावलानी, किशोर सिंह, शिवा तिवारी, नीशु पांड,े सत्यनारायण, संतोष जायसवाल, कल्याणी, राजेश, शिवकुमार, विनीत कुमार, रंजीत गुप्ता, बृजेश कुशवाहा सहित प्रमुख खिलाड़ी उपस्थित थे।